हरिद्वार: आज हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई ने जिले में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वालों पर लगाम कसने के लिए इंटरसेप्टर वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस इंटरसेप्टर वाहन को आधुनिक तकनीकों से लैस किया गया है. यह हर पल तेज गति से गाड़ी चलाने वालों पर नजर रख सकेगी. जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा.
हरिद्वार जनपद में अक्सर वाहनों की तेज रफ्तार दुर्घटनाओं का कारण बनती है. जिसे देखते हुए पुलिस ने तेज रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए इंटरसेप्टर वाहन के इस्तेमाल करने का फैसला किया है. आज हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई ने इंटरसेप्टर वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
पढ़ें- नगर निगम के दावों पर फिरा पानी, मूसलाधार बारिश में 'तालाब' बना दून अस्पताल
एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस का कहना है कि हरिद्वार जिले को दो इंटरसेप्टर वाहन मिले हैं. एक वाहन को हरिद्वार और एक को रुड़की में लगाया जाएगा. एसएसपी का कहना है कि इस वाहन को ट्रैफिक की व्यवस्था को देखते हुए आधुनिक तकनीक से लैस किया गया है.
पढ़ें- माही के रिटायरमेंट पर पैतृक गांव में उदासी, जानिए धोनी का अल्मोड़ा कनेक्शन
ओवर स्पीडिंग के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए इंटरसेप्टर वाहन अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. दिन हो या रात अत्यधिक तेजी से वाहन चलाने वालों पर भी इंटरसेप्टर के माध्यम से लगाम लग सकेगी. आधुनिक तकनीकों से लैस इस वाहन में आधुनिक लेजर तकनीक पर आधारित कैमरा, लेजर स्पीड रडार, नंबर प्लेट पहचानने की क्षमता सिस्टम, रूफ टॉप कैमरा. डैश बोर्ड कैमरा, रियर व्यू कैमरा, मैसेज एलईडी, डिस्पले और प्रिन्टर लगे हुए हैं.