ETV Bharat / state

सिविल ड्रेस में निकले एसपी देहात को पुलिसकर्मियों ने रोका, मांगे कागजात

देर रात हरिद्वार देहात के एसपी सिविल ड्रेस में इलाके के राउंड पर निकले. इस दौरान उन्हें सभी व्यवस्थाएं चौक-चौबंद मिली.

haridwar-countryside-sp-went-out-for-inspection-in-civil-dress
सिविल ड्रेस में निरीक्षण के लिए निकले एसपी देहात
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 5:29 PM IST

Updated : Oct 8, 2020, 5:43 PM IST

रुड़की: शहर में कानून व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एसपी देहात में अनोखा तरीका अपनाया है. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह रात को सिविल ड्रेस में अपनी बेटी के साथ कार में शहर के राउंड पर निकले. इस दौरान एक चौराहे पर कुछ सीपीयू कर्मियों ने उन्हें रोका और गाड़ी के कागजात मांगे. इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने उन्हें पहचान लिया. जिसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मी घबरा गये. मगर वे सभी सतर्कता से बखूबी अपनी ड्यूटी निभा रहे थे. जिस पर एसपी देहात ने उन पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपाई.

बता दें कोविड-19 और अपराध की रोकथाम के लिए पुलिसकर्मी लगातार शहर भर में चेकिंग अभियान चलाए हुए हैं. इसी दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह रात के समय अपनी बेटी के साथ निजी कार से क्षेत्र भ्रमण पर निकले. इस दौरान उन्होंने मुंह को कपड़े से छिपाया हुआ था.

सिविल ड्रेस में निरीक्षण के लिए निकले एसपी देहात.

पढ़ें- अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, आरबीएम स्टॉक समेत 10 डंपर सीज

जैसे ही एसपी देहात की कार रुड़की के गणेशपुर पुल के पास पहुंची तो चेकिंग कर रहे कुछ सीपीयू कर्मियों ने उन्हें रोक लिया. जिसके बाद उनसे ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी की आरसी मांगी गई. एसपी देहात ने तमाम कागजात पुलिसकर्मियों को दिखाये. तभी एक सिपाही ने उन्हें पहचान लिया और सेल्यूट किया. जिसके बाद चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मी के होश उड़ गए. एसपी देहात ने गाड़ी से उतरकर पुलिसकर्मियों की तारीफ करते हुये उनकी प्रशंसा की.

पढ़ें- उत्तराखंड में मिले 630 नये कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे के भीतर 11 की मौत

एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि चेकिंग व्यवस्था का जायजा लेने के लिए वह बेटी के साथ निकले थे. जहां सीपीयू और पुलिसकर्मियों की चेकिंग के प्रति तत्परता दिखाई दी. उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का पालन करना चाहिए. वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व वाहन के तमाम कागजात मौजूद होने चाहिए. पुलिस पूरी ईमानदारी के साथ अपने फर्ज को अंजाम दे रही है.

रुड़की: शहर में कानून व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एसपी देहात में अनोखा तरीका अपनाया है. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह रात को सिविल ड्रेस में अपनी बेटी के साथ कार में शहर के राउंड पर निकले. इस दौरान एक चौराहे पर कुछ सीपीयू कर्मियों ने उन्हें रोका और गाड़ी के कागजात मांगे. इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने उन्हें पहचान लिया. जिसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मी घबरा गये. मगर वे सभी सतर्कता से बखूबी अपनी ड्यूटी निभा रहे थे. जिस पर एसपी देहात ने उन पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपाई.

बता दें कोविड-19 और अपराध की रोकथाम के लिए पुलिसकर्मी लगातार शहर भर में चेकिंग अभियान चलाए हुए हैं. इसी दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह रात के समय अपनी बेटी के साथ निजी कार से क्षेत्र भ्रमण पर निकले. इस दौरान उन्होंने मुंह को कपड़े से छिपाया हुआ था.

सिविल ड्रेस में निरीक्षण के लिए निकले एसपी देहात.

पढ़ें- अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, आरबीएम स्टॉक समेत 10 डंपर सीज

जैसे ही एसपी देहात की कार रुड़की के गणेशपुर पुल के पास पहुंची तो चेकिंग कर रहे कुछ सीपीयू कर्मियों ने उन्हें रोक लिया. जिसके बाद उनसे ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी की आरसी मांगी गई. एसपी देहात ने तमाम कागजात पुलिसकर्मियों को दिखाये. तभी एक सिपाही ने उन्हें पहचान लिया और सेल्यूट किया. जिसके बाद चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मी के होश उड़ गए. एसपी देहात ने गाड़ी से उतरकर पुलिसकर्मियों की तारीफ करते हुये उनकी प्रशंसा की.

पढ़ें- उत्तराखंड में मिले 630 नये कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे के भीतर 11 की मौत

एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि चेकिंग व्यवस्था का जायजा लेने के लिए वह बेटी के साथ निकले थे. जहां सीपीयू और पुलिसकर्मियों की चेकिंग के प्रति तत्परता दिखाई दी. उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का पालन करना चाहिए. वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व वाहन के तमाम कागजात मौजूद होने चाहिए. पुलिस पूरी ईमानदारी के साथ अपने फर्ज को अंजाम दे रही है.

Last Updated : Oct 8, 2020, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.