हरिद्वार: दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी मरकज से निकले जमातियों के कारण देशभर में बवाल मचा हुआ है. जमातियों में कोरोना के लक्ष्ण मिलने के बाद हरिद्वार का संत-समाज भी आक्रोशित है. संतों का कहना है कि देशभर में कोरोना वायरस फैलाकर जमातियों ने आज देश को संकट में डाल दिया है.
देशभर में जमातियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद हरिद्वार में साधू-संत भी नाराज नजर आ रहे हैं. संतों का कहना है कि प्रशासन की अपील के बाद भी सामने न आने वाले जमातियों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाना चाहिए.
पढ़ें: सावधान: फेसबुक आईडी हैक कर दोस्तों से पैसे मांग रहे ठग, मामला दर्ज
अखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता बाबा हठयोगी ने कहा कि देश में जमातियों के कारण ही कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यदि सभी जमाती समय पर प्रशासन को जानकारी दे देते तो देश को आज लॉकडाउन का सामना भी नहीं करना पड़ता.
हिंदू रक्षा सेना के अध्यक्ष प्रबोध आनंद गिरि ने कहा कि कोरोना वायरस को बढ़ाने में तब्लीगी जमातियों का बड़ा हाथ है. उन्होंने कहा कि ये कोई अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र भी हो सकता है, जिससे भारत में भी अन्य देशों की तरफ कोरोना संक्रमण फैलाया जा सके.
वहीं, ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पंडित कौशिक ने जमातियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जमातियों के समय पर सामने न आने के कारण ही देश में कोरोना के मामले फैले हैं. अध्यक्ष पंडित कौशिक ने सरकार से जमातियों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की बात कही.