हरिद्वारः लॉकडाउन के बीच पुलिस की 'नेकी की चारपाई' पहल को काफी सफलता मिल रही है. इस पहल के तहत गरीबों और जरूरतमंदों को काफी राहत मिली है. अभी तक 1100 से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को सब्जी और खाद्य सामग्रियां बांटी जा चुकी हैं. इस पहल में पुलिस प्रशासन और सामाजिक संस्था से जुड़े लोग सहायता प्रदान कर रहे हैं.
लॉकडाउन के बाद से ही सरकार समेत कई सामाजिक संस्थाएं और अन्य सक्षम लोग अपने-अपने स्तर से गरीब व असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में हरिद्वार पुलिस-प्रशासन ने एक अनूठे तरीके से लोगों की मदद करने की पहल शुरू की है. इस पहल को पुलिस ने 'नेकी की चारपाई' का नाम दिया है.
ये भी पढ़ेंः बिना अनुमति धरना देना नेताजी को पड़ा महंगा, पुलिस ने भेजा जेल
इसके तहत हरकी पैड़ी पुलिस चौकी के बाहर एक चारपाई रखी गई है. इसमें पुलिस-प्रशासन और अन्य सामाजिक लोग गरीबों के लिए सब्जी व खाद्य सामग्री रख रहे हैं. यहां से जरूरतमंद लोग अपनी जरूरत के अनुसार सामान को ले जा सकते हैं.
नेकी की चारपाई लगाने का उद्देश्य क्षेत्र में रहने वाले ऐसे परिवार जिनके पास राशन कार्ड नहीं है या जिनके सामने खाने की ज्यादा समस्या है या फिर जो भिक्षुओं के साथ बैठकर खाना नहीं खा सकते और फोटो आदि खींचे जाने के डर से सहायता मांगने में भी शर्मिंदा होते हैं उन लोगों के लिए ये पहल शुरू की गई है.
इस नेकी की चारपाई में सक्षम लोगों की सहायता से अनाज के पैकेट बनाकर रखे गए हैं. जरूरतमंदों को 1-1 पैकेट उठाने को कहा गया है. वहीं, अनाज लेने वाले लोगों की फोटोग्राफी भी नहीं की जा रही है.