ETV Bharat / state

हरिद्वार की पथरी पुलिस के अभियान में शराब तस्कर समेत तीन गिरफ्तार - हरिद्वार अपराध समाचार

हरिद्वार पुलिस लाख कोशिश के बाद भी कच्ची शराब के धंधे को रोक नहीं पा रही है. पथरी इलाके में एक शराब तस्कर कच्ची शराब बेच रहा था. सूचना पाकर पुलिस उसे पकड़ने पहुंची लेकिन वो पुलिस को चकमा देकर भाग गया. हालांकि बाद में उसे पकड़ लिया गया. पुलिस के हाथ पांच लीटर कच्ची शराब लगी. इसके अलावा पथरी पुलिस ने एक शख्स को चाकू के साथ पकड़ा है तो एक व्यक्ति पक्षियों के माध्यम से सट्टेबाजी करते हुए पकड़ा गया है.

criminal activities
हरिद्वार समाचार
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 2:16 PM IST

हरिद्वार: पथरी थाना क्षेत्र में बड़े शराब कांड के बाद भी कच्ची शराब बनाने और बेचने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पथरी थाना पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में पुलिस ने एक आरोपी को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी को चाकू जबकि एक को सट्टे की पक्षियों के साथ धर दबोचा है. पुलिस ने सभी का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है.

पथरी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि शेरपुर इलाके में एक व्यक्ति कच्ची शराब बेच रहा है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सुमारा निवासी शराब तस्कर को पकड़ना चाहा, लेकिन वह पुलिस को देख मौके से फरार हो गया. हालांकि बाद में उसे पकड़ लिया गया. पुलिस ने मौके से 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की है.
ये भी पढ़ें: श्यामपुर में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, एक की मौत, 4 घायल

वहीं पथरी थाना पुलिस ने विपिन निवासी बादशाहपुर पथरी को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ. इसके अलावा पुलिस टीम ने ग्राम एकड़ खुर्द में छापेमारी की. यहां सट्टे की खाई बाड़ी कर रहे कुर्बान निवासी पथरी को सट्टे की पर्चियां और 2280 रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष पथरी पवन डिमरी ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है.

हरिद्वार: पथरी थाना क्षेत्र में बड़े शराब कांड के बाद भी कच्ची शराब बनाने और बेचने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पथरी थाना पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में पुलिस ने एक आरोपी को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी को चाकू जबकि एक को सट्टे की पक्षियों के साथ धर दबोचा है. पुलिस ने सभी का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है.

पथरी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि शेरपुर इलाके में एक व्यक्ति कच्ची शराब बेच रहा है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सुमारा निवासी शराब तस्कर को पकड़ना चाहा, लेकिन वह पुलिस को देख मौके से फरार हो गया. हालांकि बाद में उसे पकड़ लिया गया. पुलिस ने मौके से 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की है.
ये भी पढ़ें: श्यामपुर में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, एक की मौत, 4 घायल

वहीं पथरी थाना पुलिस ने विपिन निवासी बादशाहपुर पथरी को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ. इसके अलावा पुलिस टीम ने ग्राम एकड़ खुर्द में छापेमारी की. यहां सट्टे की खाई बाड़ी कर रहे कुर्बान निवासी पथरी को सट्टे की पर्चियां और 2280 रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष पथरी पवन डिमरी ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.