ETV Bharat / state

जुमे की नमाज को लेकर हरिद्वार पुलिस अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर नजर - हरिद्वार पुलिस मस्जिद के बाहर मुस्तैद

आज जुमा यानी शुक्रवार है. पिछले शुक्रवार को देश के अनेक स्थानों पर पैगंबर साहब के अपमान का आरोप लगाते हुए नमाज के बाद हिंसा हुई थी. उत्तराखंड पुलिस जुमे की नमाज को लेकर को अलर्ट हो गई है. कई जगहों पर हुई हिंसा के बाद हरिद्वार पुलिस भी अलर्ट मोड पर है.

Haridwar Juma Namaz Alert
जुमे की नमाज को लेकर हरिद्वार पुलिस अलर्ट
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 11:48 AM IST

Updated : Jun 17, 2022, 12:50 PM IST

हरिद्वार: बीते सप्ताह जुमे की नमाज के बाद कई जगहों पर हुई हिंसा के बाद हरिद्वार पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. जुमे की नमाज को लेकर हरिद्वार पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए हैं. नमाज से पहले पुलिस ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक करते हुए शांति-व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने की अपील की है. हरिद्वार के ज्वालापुर, श्यामपुर, रानीपुर और कनखल के क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बरती जा रही है. इसी के साथ ही एलआईयू को भी अलर्ट किया गया है. संवेदनशील स्थानों पर चौकसी बढ़ाने के अलावा पीस कमेटी का गठन भी किया जा रहा है.

हरिद्वार के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने साफ चेतावनी दी है कि अगर किसी ने कानून हाथ में लेने की कोशिश की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है और सभी थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

जुमे की नमाज को लेकर हरिद्वार पुलिस अलर्ट.

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि हमारा कार्य शांति व्यवस्था बनाए रखना है. यदि इसका कोई उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. किसी भी हाल में हरिद्वार की शांति व्यवस्था को भंग नहीं करने दिया जाएगा.

पढ़ें: नूपुर शर्मा के बयान पर उबाल, उत्तराखंड में हाई अलर्ट, DGP बोले- हिंसा बर्दाश्त नहीं

भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पिछले दिनों खासा बवाल रहा. इसी विवाद के बीच पिछले जुमे की नमाज़ के दौरान उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड जैसे राज्यों में कुछेक स्थानों पर पत्थरबाजी एवं हंगामे की खबरें रहीं. हरिद्वार के करीबी जिले सहारनपुर में भी बीते जुमे को सड़कों पर बवाल की स्थिति बनी. वहीं, हरिद्वार में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी है. इन तमाम कारणों से जिले की पुलिस शांति व्यवस्था के लिए मुस्तैद है.

हरिद्वार: बीते सप्ताह जुमे की नमाज के बाद कई जगहों पर हुई हिंसा के बाद हरिद्वार पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. जुमे की नमाज को लेकर हरिद्वार पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए हैं. नमाज से पहले पुलिस ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक करते हुए शांति-व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने की अपील की है. हरिद्वार के ज्वालापुर, श्यामपुर, रानीपुर और कनखल के क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बरती जा रही है. इसी के साथ ही एलआईयू को भी अलर्ट किया गया है. संवेदनशील स्थानों पर चौकसी बढ़ाने के अलावा पीस कमेटी का गठन भी किया जा रहा है.

हरिद्वार के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने साफ चेतावनी दी है कि अगर किसी ने कानून हाथ में लेने की कोशिश की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है और सभी थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

जुमे की नमाज को लेकर हरिद्वार पुलिस अलर्ट.

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि हमारा कार्य शांति व्यवस्था बनाए रखना है. यदि इसका कोई उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. किसी भी हाल में हरिद्वार की शांति व्यवस्था को भंग नहीं करने दिया जाएगा.

पढ़ें: नूपुर शर्मा के बयान पर उबाल, उत्तराखंड में हाई अलर्ट, DGP बोले- हिंसा बर्दाश्त नहीं

भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पिछले दिनों खासा बवाल रहा. इसी विवाद के बीच पिछले जुमे की नमाज़ के दौरान उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड जैसे राज्यों में कुछेक स्थानों पर पत्थरबाजी एवं हंगामे की खबरें रहीं. हरिद्वार के करीबी जिले सहारनपुर में भी बीते जुमे को सड़कों पर बवाल की स्थिति बनी. वहीं, हरिद्वार में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी है. इन तमाम कारणों से जिले की पुलिस शांति व्यवस्था के लिए मुस्तैद है.

Last Updated : Jun 17, 2022, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.