ETV Bharat / state

Atique Ashraf Shot Dead: 'अहमद ब्रदर्स' शूटआउट के बाद हरिद्वार पुलिस अलर्ट, बॉर्डर पर चेकिंग अभियान शुरू - Haridwar police alert after Atiq Ahmed murder case

अतीक अहमद हत्याकांड के बाद हरिद्वार पुलिस अलर्ट हो गई है. हरिद्वार जनपद की सीमाएं उत्तर प्रदेश से लगती हैं. जिसके कारण किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए हरिद्वार पुलिस एक्टिव हो गई है. इसके लिए पुलिस ने बॉर्डर पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है. आने जाने वालों से पूछताछ की जा रही है.

Etv Bharat
'अहमद ब्रदर्स' शूटआउट के बाद हरिद्वार पुलिस अलर्ट
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 4:00 PM IST

Updated : Apr 16, 2023, 4:06 PM IST

'अहमद ब्रदर्स' शूटआउट के बाद हरिद्वार पुलिस अलर्ट

हरिद्वार: उत्तर प्रदेश प्रयागराज में बीती रात पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की एक शूटआउट में हत्या कर दी गई. अहमद ब्रदर्स हत्याकांड के बाद यूपी में हाई अलर्ट है. यूपी के कई जिलों में इस घटनाक्रम को देखते हुए धारा 144 लगाई गई है. वहीं, देर रात हुए घटनाक्रम के बाद उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट हो गई है. हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने सभी बॉर्डर पर सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए चेकिंग अभियान शुरू करवा दिया है.

बता दें कुछ दिनों में प्रदेश में चार धाम यात्रा भी शुरू होनी है. इस समय मेले भी चल रहे है. इसको लेकर किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसी को ध्यान में रखते हुए जिले के कप्तान ने सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं. नारसन बॉर्डर, बुग्गावाला बॉर्डर, भगवानपुर बॉर्डर आदि सभी जगहों पर सतर्कता बरतते हुए चेकिंग शुरू कर दी गई है. सभी बॉर्डर पर पुलिसकर्मी आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ले रहे हैं. साथ ही रिहायशी और संवेदनशील इलाकों पर पुलिस नजर बनाये हुए है.

पढे़ं- Atiq Ahmed Murder: उत्तराखंड कांग्रेस ने हत्याकांड पर उठाये सवाल, कहा, भाजपा शासनकाल में कायम हुआ 'जंगलराज'

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शूटआउट की घटना हुई. जिसको देखते हुए उत्तराखंड में भी हरिद्वार में सतर्कता बरती जा रही है. उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद की सीमाएं उत्तर प्रदेश से लगती हैं. कोई भी अप्रिय घटना न घटे, इसे देखते हुए सतर्कता के आधार पर चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया पुलिस की गश्त भी बढ़ाऊ जा रही है. इसके लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं.

'अहमद ब्रदर्स' शूटआउट के बाद हरिद्वार पुलिस अलर्ट

हरिद्वार: उत्तर प्रदेश प्रयागराज में बीती रात पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की एक शूटआउट में हत्या कर दी गई. अहमद ब्रदर्स हत्याकांड के बाद यूपी में हाई अलर्ट है. यूपी के कई जिलों में इस घटनाक्रम को देखते हुए धारा 144 लगाई गई है. वहीं, देर रात हुए घटनाक्रम के बाद उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट हो गई है. हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने सभी बॉर्डर पर सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए चेकिंग अभियान शुरू करवा दिया है.

बता दें कुछ दिनों में प्रदेश में चार धाम यात्रा भी शुरू होनी है. इस समय मेले भी चल रहे है. इसको लेकर किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसी को ध्यान में रखते हुए जिले के कप्तान ने सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं. नारसन बॉर्डर, बुग्गावाला बॉर्डर, भगवानपुर बॉर्डर आदि सभी जगहों पर सतर्कता बरतते हुए चेकिंग शुरू कर दी गई है. सभी बॉर्डर पर पुलिसकर्मी आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ले रहे हैं. साथ ही रिहायशी और संवेदनशील इलाकों पर पुलिस नजर बनाये हुए है.

पढे़ं- Atiq Ahmed Murder: उत्तराखंड कांग्रेस ने हत्याकांड पर उठाये सवाल, कहा, भाजपा शासनकाल में कायम हुआ 'जंगलराज'

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शूटआउट की घटना हुई. जिसको देखते हुए उत्तराखंड में भी हरिद्वार में सतर्कता बरती जा रही है. उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद की सीमाएं उत्तर प्रदेश से लगती हैं. कोई भी अप्रिय घटना न घटे, इसे देखते हुए सतर्कता के आधार पर चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया पुलिस की गश्त भी बढ़ाऊ जा रही है. इसके लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं.

Last Updated : Apr 16, 2023, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.