ETV Bharat / state

राजीव पाराशर बने हरिद्वार शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष, अमन शर्मा महामंत्री

हरिद्वार शहर व्यापार मंडल चुनाव संपन्न हो गए हैं. चुनाव में निर्वाचित शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद के लिए राजीव पाराशर, महामंत्री पद के लिए अमन शर्मा और कोषाध्यक्ष पद पर श्रीराम अरोड़ा को निशंक ने शपथ दिलाई.

Haridwar
हरिद्वार
author img

By

Published : May 17, 2022, 11:20 AM IST

हरिद्वार: करीब 16 साल बाद विधिवत रूप से संपन्न हुए हरिद्वार शहर व्यापार मंडल चुनावों के बाद सोमवार शाम को पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक (MP Ramesh Pokhriyal Nishank) शामिल हुए. इस दौरान निशंक ने शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद के लिए राजीव पाराशर, महामंत्री पद के लिए अमन शर्मा और कोषाध्यक्ष पद पर श्रीराम अरोड़ा को शपथ दिलाई.

इस मौके पर निशंक ने कहा कि करीब 16 साल बाद हुए हरिद्वार शहर में व्यापार मंडल के चुनाव में जीत कर आए पदाधिकारियों को हम सभी लोग बधाई देने के लिए उनके शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे हैं. हरिद्वार न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व में आध्यात्म की राजधानी है. चारधाम यात्रा इसी हरिद्वार से होकर गुजरती है, जिस कारण आज हरिद्वार का व्यापार भी लगातार बढ़ रहा है. हरिद्वार के व्यापारी देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं की जिस तरह सेवा करते हैं, वह हमारे लिए एक खुशी का विषय है.

हरिद्वार शहर व्यापार मंडल चुनाव संपन्न.

चारधाम यात्रा को लेकर बोलते हुए सांसद निशंक ने कहा कि जिस तरह रिकॉर्ड तोड़ यात्री इस समय चारधाम यात्रा पर पहुंच रहे हैं, उससे थोड़ी असुविधाएं जरूर हो रही हैं. यह बात सही है कि यात्रा काल के दौरान हाईवे पर पुल निर्माण का जो काम छोड़ा गया है, उससे दिक्कतें बढ़ी हैं. इस संबंध में सरकार से बात करके ध्यान दिया जाएगा कि यात्रा काल के दौरान हाईवे पर किसी कोई तरह का निर्माण कार्य न कराया जाए.

साथ ही इस दौरान कोई अतिक्रमण हटाने का काम भी या तोड़फोड़ का काम शहर में नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सड़कें चौड़ी होने के बावजूद भी सड़कों पर यात्रियों का दबाव ज्यादा है. उन्होंने यह भी माना कि न केवल यात्रियों बल्कि किसी के साथ भी हरिद्वार में मारपीट की कोई घटना नहीं होनी चाहिए. प्रशासन को इस बात पर ध्यान देने के लिए कहा जाएगा.

वित्त एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Cabinet Minister Premchand Agrawal) ने कहा कि यह शिकायतें लगातार मिल रही हैं कि चारधाम यात्रा पर आए यात्रियों से मनमाना पैसा वसूला जा रहा है. ऐसे में उन्होंने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है कि वह प्रदेश में आने वाले तीर्थ यात्रियों से अतिथि देवो भवः की परंपरा के अनुसार व्यवहार करें, किसी की भी मजबूरी का कोई फायदा ना उठाएं, निर्धारित रेट पर ही सामान बेचें. अगर निर्धारित रेट से ज्यादा कोई व्यापारी यात्रियों से पैसा लेता है, तो इससे पूरे प्रदेश की छवि धूमिल होगी.
पढ़ें- बदरीनाथ धाम की यात्रा फिर शुरू, कल देर शाम बारिश और पत्थर गिरने से रोके गए थे यात्री

उन्होंने कहा कि अभी तो व्यापारियों से निवेदन किया जा रहा है लेकिन अगर यह मनमानी जारी रही तो फिर सरकार को व्यापारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेना पड़ेगा. वैसे भी चारधाम यात्रा दो साल बाद हो रही है, तो यात्रियों को बिना अतिरिक्त पैसा लिए ही काफी मुनाफा होने वाला है. शपथ ग्रहण समारोह में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, विधायक प्रीतम सिंह, पूर्व राज्यमंत्री डॉ संजय पालीवाल सहित व्यापार मंडल से जुड़े कई पदाधिकारियों ने शिरकत की.

हरिद्वार: करीब 16 साल बाद विधिवत रूप से संपन्न हुए हरिद्वार शहर व्यापार मंडल चुनावों के बाद सोमवार शाम को पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक (MP Ramesh Pokhriyal Nishank) शामिल हुए. इस दौरान निशंक ने शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद के लिए राजीव पाराशर, महामंत्री पद के लिए अमन शर्मा और कोषाध्यक्ष पद पर श्रीराम अरोड़ा को शपथ दिलाई.

इस मौके पर निशंक ने कहा कि करीब 16 साल बाद हुए हरिद्वार शहर में व्यापार मंडल के चुनाव में जीत कर आए पदाधिकारियों को हम सभी लोग बधाई देने के लिए उनके शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे हैं. हरिद्वार न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व में आध्यात्म की राजधानी है. चारधाम यात्रा इसी हरिद्वार से होकर गुजरती है, जिस कारण आज हरिद्वार का व्यापार भी लगातार बढ़ रहा है. हरिद्वार के व्यापारी देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं की जिस तरह सेवा करते हैं, वह हमारे लिए एक खुशी का विषय है.

हरिद्वार शहर व्यापार मंडल चुनाव संपन्न.

चारधाम यात्रा को लेकर बोलते हुए सांसद निशंक ने कहा कि जिस तरह रिकॉर्ड तोड़ यात्री इस समय चारधाम यात्रा पर पहुंच रहे हैं, उससे थोड़ी असुविधाएं जरूर हो रही हैं. यह बात सही है कि यात्रा काल के दौरान हाईवे पर पुल निर्माण का जो काम छोड़ा गया है, उससे दिक्कतें बढ़ी हैं. इस संबंध में सरकार से बात करके ध्यान दिया जाएगा कि यात्रा काल के दौरान हाईवे पर किसी कोई तरह का निर्माण कार्य न कराया जाए.

साथ ही इस दौरान कोई अतिक्रमण हटाने का काम भी या तोड़फोड़ का काम शहर में नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सड़कें चौड़ी होने के बावजूद भी सड़कों पर यात्रियों का दबाव ज्यादा है. उन्होंने यह भी माना कि न केवल यात्रियों बल्कि किसी के साथ भी हरिद्वार में मारपीट की कोई घटना नहीं होनी चाहिए. प्रशासन को इस बात पर ध्यान देने के लिए कहा जाएगा.

वित्त एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Cabinet Minister Premchand Agrawal) ने कहा कि यह शिकायतें लगातार मिल रही हैं कि चारधाम यात्रा पर आए यात्रियों से मनमाना पैसा वसूला जा रहा है. ऐसे में उन्होंने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है कि वह प्रदेश में आने वाले तीर्थ यात्रियों से अतिथि देवो भवः की परंपरा के अनुसार व्यवहार करें, किसी की भी मजबूरी का कोई फायदा ना उठाएं, निर्धारित रेट पर ही सामान बेचें. अगर निर्धारित रेट से ज्यादा कोई व्यापारी यात्रियों से पैसा लेता है, तो इससे पूरे प्रदेश की छवि धूमिल होगी.
पढ़ें- बदरीनाथ धाम की यात्रा फिर शुरू, कल देर शाम बारिश और पत्थर गिरने से रोके गए थे यात्री

उन्होंने कहा कि अभी तो व्यापारियों से निवेदन किया जा रहा है लेकिन अगर यह मनमानी जारी रही तो फिर सरकार को व्यापारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेना पड़ेगा. वैसे भी चारधाम यात्रा दो साल बाद हो रही है, तो यात्रियों को बिना अतिरिक्त पैसा लिए ही काफी मुनाफा होने वाला है. शपथ ग्रहण समारोह में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, विधायक प्रीतम सिंह, पूर्व राज्यमंत्री डॉ संजय पालीवाल सहित व्यापार मंडल से जुड़े कई पदाधिकारियों ने शिरकत की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.