ETV Bharat / state

हरिद्वार: कुंभ मेले का नोटिफिकेशन जारी न होने से व्यापारियों में आक्रोश - शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक

हरिद्वार में आज प्रदेश व्यापार मंडल के व्यापारियों ने बैठक कर सरकार से जल्द से जल्द कुंभ मेले के लिए नोटिफिकेशन जारी करने की मांग की है. व्यापारियों ने कहा कि कुंभ मेले का नोटिफिकेशन जारी न होने से विदेश से आने वाले श्रद्धालु अभी असमंजस में हैं.

etv bharat
नोटिफिकेशन जारी न होने से व्यापारियों में आक्रोश
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 7:54 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में हर बार जनवरी महीने से कुंभ मेले का नोटिफिकेशन जारी किया जाता रहा है, लेकिन राज्य सरकार द्वारा नोटिफिकेशन ना जारी किए जाने से व्यापारियों में काफी आक्रोश नजर आ रहा है. इसको लेकर आज प्रदेश व्यापार मंडल के व्यापारियों ने बैठक कर सरकार से जल्द कुंभ मेले का नोटिफिकेशन जारी किए जाने की मांग की. बैठक में व्यापारियों ने कहा कि कुंभ मेले का नोटिफिकेशन जारी न होने से विदेश से आने वाले श्रद्धालु अभी असमंजस में हैं. वहीं, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक फरवरी में नोटिफिकेशन जारी होने की बात कही है.

राज्य सरकार द्वारा कुंभ मेले को लेकर अभी नोटिफिकेशन की कार्रवाई शुरू नहीं की गई है. इसको लेकर प्रदेश व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एक बैठक कर सरकार से जल्द से जल्द कुंभ मेले को लेकर नोटिफिकेशन जारी करने की मांग की. प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजीव चौधरी का कहना है कि सनातन परंपरा के अनुसार हरिद्वार में जब से महाकुंभ लग रहा है, वह जनवरी के पहले महीने से ही शुरू होता है. लेकिन यह दुर्भाग्य का विषय है कि अभी तक सरकार ने कुंभ मेले का नोटिफिकेशन ही जारी नहीं किया. उन्होंने बैठक के माध्यम से सरकार से मांग की है कि सरकार जनवरी में ही कुंभ का नोटिफिकेशन जारी किया जाए. क्योंकि इसके चलते देश और विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है कि कुंभ मेला होगा या नहीं.

उन्होंने अखाड़ा परिषद गंगा सभा और संत समाज से आवाहन करते हैं कहा कि वो खामोश रहकर सरकार के फैसले का समर्थन न करें. ऐसे में प्रदेश व्यापार मंडल 14 जनवरी को अभी अखाड़े व गंगा सभा को बुलाकर शाही तरीके से कुंभ का स्नान करें. जिससे देश विदेश के श्रद्धालुओं को संदेश देने का कार्य होगा. इस स्नान से हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन शुरू हो गया है, और वह हरिद्वार कुंभ में स्नान करने आए. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते व्यापारियों का व्यापार पूरी तरह से ठप रहा है. सिर्फ कुंभ से ही आखिरी उम्मीद है.

ये भी पढ़ें : महाकुंभ को लेकर अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरी की अपील, पहले कोरोना जांच फिर आएं हरिद्वार

उन्होंने कहा कि राजनीति दलों द्वारा चुनाव के लिए रैलियां आयोजित की जा रही है. धरना और प्रदर्शन किया जा रहा है. इससे सरकार को महामारी फैलने का कोई खतरा नही है. ऐसे में धार्मिक आयोजन से सरकार को खतरा क्यों बन रहा है. उन्होंने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से मांग की है कि भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार जनवरी से ही कुंभ को मनाने की अनुमति दी जाए.

उन्होंने कहा कि सरकार जनवरी में नोटिफिकेशन जारी नहीं करती है तो 14 जनवरी के बाद व्यापारी बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तय करेंगे. वहीं, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का कहना है कि कुंभ मेले का नोटिफिकेशन फरवरी महीने में जारी किया जाएगा. जनवरी महीने में नोटिफिकेशन जारी करने को लेकर सरकार की कोई तैयारी नहीं है.

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में हर बार जनवरी महीने से कुंभ मेले का नोटिफिकेशन जारी किया जाता रहा है, लेकिन राज्य सरकार द्वारा नोटिफिकेशन ना जारी किए जाने से व्यापारियों में काफी आक्रोश नजर आ रहा है. इसको लेकर आज प्रदेश व्यापार मंडल के व्यापारियों ने बैठक कर सरकार से जल्द कुंभ मेले का नोटिफिकेशन जारी किए जाने की मांग की. बैठक में व्यापारियों ने कहा कि कुंभ मेले का नोटिफिकेशन जारी न होने से विदेश से आने वाले श्रद्धालु अभी असमंजस में हैं. वहीं, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक फरवरी में नोटिफिकेशन जारी होने की बात कही है.

राज्य सरकार द्वारा कुंभ मेले को लेकर अभी नोटिफिकेशन की कार्रवाई शुरू नहीं की गई है. इसको लेकर प्रदेश व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एक बैठक कर सरकार से जल्द से जल्द कुंभ मेले को लेकर नोटिफिकेशन जारी करने की मांग की. प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजीव चौधरी का कहना है कि सनातन परंपरा के अनुसार हरिद्वार में जब से महाकुंभ लग रहा है, वह जनवरी के पहले महीने से ही शुरू होता है. लेकिन यह दुर्भाग्य का विषय है कि अभी तक सरकार ने कुंभ मेले का नोटिफिकेशन ही जारी नहीं किया. उन्होंने बैठक के माध्यम से सरकार से मांग की है कि सरकार जनवरी में ही कुंभ का नोटिफिकेशन जारी किया जाए. क्योंकि इसके चलते देश और विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है कि कुंभ मेला होगा या नहीं.

उन्होंने अखाड़ा परिषद गंगा सभा और संत समाज से आवाहन करते हैं कहा कि वो खामोश रहकर सरकार के फैसले का समर्थन न करें. ऐसे में प्रदेश व्यापार मंडल 14 जनवरी को अभी अखाड़े व गंगा सभा को बुलाकर शाही तरीके से कुंभ का स्नान करें. जिससे देश विदेश के श्रद्धालुओं को संदेश देने का कार्य होगा. इस स्नान से हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन शुरू हो गया है, और वह हरिद्वार कुंभ में स्नान करने आए. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते व्यापारियों का व्यापार पूरी तरह से ठप रहा है. सिर्फ कुंभ से ही आखिरी उम्मीद है.

ये भी पढ़ें : महाकुंभ को लेकर अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरी की अपील, पहले कोरोना जांच फिर आएं हरिद्वार

उन्होंने कहा कि राजनीति दलों द्वारा चुनाव के लिए रैलियां आयोजित की जा रही है. धरना और प्रदर्शन किया जा रहा है. इससे सरकार को महामारी फैलने का कोई खतरा नही है. ऐसे में धार्मिक आयोजन से सरकार को खतरा क्यों बन रहा है. उन्होंने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से मांग की है कि भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार जनवरी से ही कुंभ को मनाने की अनुमति दी जाए.

उन्होंने कहा कि सरकार जनवरी में नोटिफिकेशन जारी नहीं करती है तो 14 जनवरी के बाद व्यापारी बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तय करेंगे. वहीं, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का कहना है कि कुंभ मेले का नोटिफिकेशन फरवरी महीने में जारी किया जाएगा. जनवरी महीने में नोटिफिकेशन जारी करने को लेकर सरकार की कोई तैयारी नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.