हरिद्वार: कुछ दिन पहले कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज मिलने के बाद रुड़की ब्लॉक के पनियाला और गैंडीखाता गांव को सील कर दिया गया था. लेकिन अब जिला प्रशासन ने दोनों गांवों में कृषि के आवश्यक कार्य हेतु कुछ ढील दी है. वहीं घनी आबादी वाले ज्वालापुर के पांवधोई में कंटेनमेंट जोन का दायरा बढ़ाते हुए चार और इलाकों को भी सील कर दिया गया है.
प्रशासन के इस फैसले के बाद ज्वालापुर के पांवधोई से सटे सात इलाके पूरी तरह सील हो गए हैं. यहां बीती आठ अप्रैल को दो जमातियों में कोरोना के लक्षण मिले थे. लिहाजा जिला प्रशासन ने ज्वालापुर इलाके में सख्ती बढ़ा दी है.
पढ़ें- कोरोना ट्रैकर: उत्तराखंड में मरीजों की संख्या 47, देश में अब तक 718 मौतें
इसके अलावा गेहूं की कटाई को देखते हुए जिला प्रशासन ने सील किए गए गैंडीखाता और पनियाला गांव में कृषि के आवश्यक कार्यों के लिए ढील दी है.
डीएम के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग और एलआईयू की रिपोर्ट पर पूरी कार्रवाई की जा रही है. सभी इलाकों पर निगरानी रखी जा रही है. किसी भी तरह की ढील नहीं बरती जा रही है. बता दें हरिद्वार जिले से कोरोना के अभीतक कुल सात मामले सामने आए हैं.