लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में सुबह करीब 9 बजे एक गुलदार जंगल से भटककर एथल बुजुर्ग गांव (Aithal Bujurg Village) में जा घुसा. गुलदार की चहल कदमी से गांव में हड़कंप मच गया. गांव वाले कुछ समझ पाते. देखते ही देखते गुलदार एक ग्रामीण के घर में गुलदार घुस गया.
गुलदार को देखकर ग्रामीणों हाथ पांव फूल गए. ग्रामीणों ने आनन-फानन में आसपास के लोगों को बुलाया गया. इस बीच ग्रामीणों ने समझदारी दिखाते हुए गुलदार को कमरे में बंद कर दिया. ग्रामीणों की सूचना पर गांव में पहुंची वन प्रभाग की टीम ने गुलदार को रेस्क्यू कर लिया है. इसकी जानकारी रेंजर दिनेश नौडियाल ने दी है.
पढ़ें- सीएम धामी की जनता से अपील, कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का करें पालन
वहीं, रेंजर दिनेश नौडियाल का कहना है कि गुलदार की उम्र 3 से 4 साल के बीच लग रही है, जिसे सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है. जल्दी ही उसे इलाज के बाद सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा.