हरिद्वार: शहर कोतवाली क्षेत्र में गंगा में नहाते समय एक छात्र के डूबने का मामला सामने आया है. सूचना पर घटना स्थल पहुंचे जल पुलिस के जवानों ने छात्र को ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन छात्र का कुछ पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ेंः किच्छा में UP के रिटायर्ड PCS अफसर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, बंद घर में मिला शव
शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र कठैत ने बताया कि गुजरात का रहने वाला एक छात्र रवि मिश्रा, उत्तरी हरिद्वार की रानी गली के रामानुज विद्यालय में संस्कृत की पढ़ाई करता है. छात्र रवि मिश्रा अपने दोस्तों के साथ परमार्थ घाट पर गंगा नदी में नहाने गया था. नहाते समय तेज बहाव में चले जाने से छात्र गंगा में डूब गया, जिसकी तलाश जारी है.