हरिद्वारः नगर में स्थित प्रसिद्ध मां मनसा और चंडी देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. मंदिर जाने के लिए रोप-वे का संचालन करने वाली ऊषा ब्रेकों लिमिटेड कंपनी ने कोरोना वॉरियर्स सम्मान योजना शुरू की है.
बता दें कि, कंपनी द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत कोरोना वॉरियर्स को मंदिर आने-जाने पर कंपनी की तरफ से 50% डिस्काउंट किया गया है. इसके साथ ही उत्तराखंड वासियों को भी 25% डिस्काउंट दिया जा रहा है. यह योजना 31 दिसंबर तक लागू रहेगी.
पढ़ेंः देहरादून नगर निगम: हंगामेदार रही बोर्ड बैठक, 27 प्रस्तावों पर लगी मुहर
वहीं, ऊषा ब्रेकों कंपनी के मैनेजर मनोज डोभाल ने बताया कि यह योजना कोरोना वॉरियर्स के साथ-साथ प्रदेश वासियों के लिए भी है. कोरोना महामारी के समय में कोरोना वॉरियर्स ने सबसे आगे रहकर जनता की सेवा की है, इसके लिए कंपनी ने यह स्कीम उन्हीं को समर्पित की है. इस स्कीम का लाभ पाने के लिए लाभार्थियों को अपने साथ आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा.