ETV Bharat / state

ओलंपिक की 'हैट्रिक गर्ल' वंदना पर पैसों की बरसात, Graphic Era University देगी 11 लाख - भारतीय हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया

भारतीय हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया को देहरादून की ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी सम्मानित करेगी. यूनिवर्सिटी पुरस्कार के रूप में वंदना को 11 लाख रुपये देगी.

Haridwar
हरिद्वार
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 7:25 PM IST

देहरादूनः टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम को नई ऊंचाई पर ले जाने वाली हरिद्वार के रोशनाबाद की वंदना कटारिया को ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने 11 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है. शुक्रवार को वंदना कटारिया के घर पहुंची ग्राफिक एरा की वरिष्ठ अधिकारी राखी घनशाला ने वंदना कटारिया से फोन पर बात भी की.

ग्राफिक एरा एजुकेशन ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि वंदना कटारिया ने ओलंपिक में अपने शानदार प्रदर्शन से देश के साथ-साथ उत्तराखंड का गौरव भी बढ़ाया है. डॉ. घनशाला ने कहा कि ओलंपिक में गोल की हैट्रिक लगाने वाली पहली भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है. भले ही भारतीय टीम हार गई है, लेकिन ओलंपिक में चौथे नंबर पर पहुंचना भी इतिहास रचने वाली उपलब्धि है. विश्वास है कि अगले ओलंपिक में भारत गोल्ड जरूर जीतेगा.

ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी वंदना कटारिया को देगी 11 लाख रुपये.

ये भी पढ़ेंः Major Dhyan Chand Award: CM धामी ने फैसले का किया स्वागत, कहा- गर्व का विषय

इस दौरान ग्राफिक एरा की वरिष्ठ अधिकारी राखी घनशाला ने कहा कि उत्तराखंड की महिला शक्ति कठोर शारीरिक और मानसिक श्रम करती है. उत्तराखंड के विकास में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान है. उत्तराखंड की लड़कियों और लड़कों को अच्छी ट्रेनिंग मिले, तो उत्तराखंड खेलों में पदक पाने वाले राज्य के रूप में भी जाना जाएगा.

उन्होंने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की ओर से वंदना कटारिया को 11 लाख रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा करते हुए कहा कि वंदना कटारिया को किसी ट्रेनिंग की जरूरत होगी, तो ग्राफिक एरा उन्हें सहयोग करेगा. अन्तरराष्ट्रीय खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले दूसरे खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा.

देहरादूनः टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम को नई ऊंचाई पर ले जाने वाली हरिद्वार के रोशनाबाद की वंदना कटारिया को ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने 11 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है. शुक्रवार को वंदना कटारिया के घर पहुंची ग्राफिक एरा की वरिष्ठ अधिकारी राखी घनशाला ने वंदना कटारिया से फोन पर बात भी की.

ग्राफिक एरा एजुकेशन ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि वंदना कटारिया ने ओलंपिक में अपने शानदार प्रदर्शन से देश के साथ-साथ उत्तराखंड का गौरव भी बढ़ाया है. डॉ. घनशाला ने कहा कि ओलंपिक में गोल की हैट्रिक लगाने वाली पहली भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है. भले ही भारतीय टीम हार गई है, लेकिन ओलंपिक में चौथे नंबर पर पहुंचना भी इतिहास रचने वाली उपलब्धि है. विश्वास है कि अगले ओलंपिक में भारत गोल्ड जरूर जीतेगा.

ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी वंदना कटारिया को देगी 11 लाख रुपये.

ये भी पढ़ेंः Major Dhyan Chand Award: CM धामी ने फैसले का किया स्वागत, कहा- गर्व का विषय

इस दौरान ग्राफिक एरा की वरिष्ठ अधिकारी राखी घनशाला ने कहा कि उत्तराखंड की महिला शक्ति कठोर शारीरिक और मानसिक श्रम करती है. उत्तराखंड के विकास में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान है. उत्तराखंड की लड़कियों और लड़कों को अच्छी ट्रेनिंग मिले, तो उत्तराखंड खेलों में पदक पाने वाले राज्य के रूप में भी जाना जाएगा.

उन्होंने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की ओर से वंदना कटारिया को 11 लाख रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा करते हुए कहा कि वंदना कटारिया को किसी ट्रेनिंग की जरूरत होगी, तो ग्राफिक एरा उन्हें सहयोग करेगा. अन्तरराष्ट्रीय खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले दूसरे खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.