ETV Bharat / state

हरिद्वार में टैंकर ने स्कूटी सवार को रौंदा, हॉस्पिटल ले जाते समय युवती की मौत - हरिद्वार में सड़क हादसा

हरिद्वार में 31 दिसंबर एक लड़की सड़क हादसे का शिकार हो गई (road accident in Haridwar). इस हादसे में उसकी मौत हो गई है (Girl dies in road accident). हादसा टैंकर की टक्कर लगने के कारण हुआ है. पुलिस टैंकर चालक की तलाश में जुटी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 7:28 PM IST

हरिद्वार: कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र के रोड़ी बेलवाला इलाके में हाईवे पर टैंकर ने स्कूटी सवार युवती को कुचल दिया (road accident in Haridwar), जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई (Girl dies in road accident), जबकि स्कूटी सवार दूसरी युवती गंभीर से घायल हो गई, जिसका हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.

रोड़ी बेलवाला चौकी प्रभारी प्रवीन रावत ने बताया कि दुर्घटना अलकनंदा होटल के ठीक सामने हाईवे पर हुई. स्कूटी सवार सरिता 20 वर्ष पुत्री चांदमल निवासी लालजी वाला कॉलोनी और रिचा पुत्री विश्वजीत निवासी आईटीसी कंपनी के पास सहारनपुर यूपी किसी काम के लिए जा रहे थे. स्कूटी रिचा चला रही थी. तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कूटी पर पीछे बैठी सरिता टैंकर की चपेट में आ गई और जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
पढ़ें- खटीमा पुलिस ने आठ लाख की स्क्रैप चोरी का किया खुलासा, दो चोर गिरफ्तार

मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सरिता को पास के हॉस्पिटल में भिजवाया है. लेकिन डॉक्टरों ने सरिता की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर ऋषिकेश रेफर कर दिया, लेकिन हायर सेंटर जाते हुए सरिता में बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं इस घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है.

हरिद्वार: कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र के रोड़ी बेलवाला इलाके में हाईवे पर टैंकर ने स्कूटी सवार युवती को कुचल दिया (road accident in Haridwar), जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई (Girl dies in road accident), जबकि स्कूटी सवार दूसरी युवती गंभीर से घायल हो गई, जिसका हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.

रोड़ी बेलवाला चौकी प्रभारी प्रवीन रावत ने बताया कि दुर्घटना अलकनंदा होटल के ठीक सामने हाईवे पर हुई. स्कूटी सवार सरिता 20 वर्ष पुत्री चांदमल निवासी लालजी वाला कॉलोनी और रिचा पुत्री विश्वजीत निवासी आईटीसी कंपनी के पास सहारनपुर यूपी किसी काम के लिए जा रहे थे. स्कूटी रिचा चला रही थी. तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कूटी पर पीछे बैठी सरिता टैंकर की चपेट में आ गई और जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
पढ़ें- खटीमा पुलिस ने आठ लाख की स्क्रैप चोरी का किया खुलासा, दो चोर गिरफ्तार

मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सरिता को पास के हॉस्पिटल में भिजवाया है. लेकिन डॉक्टरों ने सरिता की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर ऋषिकेश रेफर कर दिया, लेकिन हायर सेंटर जाते हुए सरिता में बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं इस घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.