रुड़की: स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक तरफ सफाई अभियान चलाकर कूड़े का निस्तारण तो किया जा रहा है लेकिन, एक जगह इकठ्ठा हुआ कूड़ा अब नगर निगम के लिए सिरदर्द बन चुका है. इतना ही नहीं रुड़की निगम क्षेत्र में पुराने डंपिंग जोन में करीब पांच लाख मिलियन मीट्रिक टन से ज्यादा कूड़ा इकठ्ठा हो चुका है. जो स्थानीय लोगों और निगम के लिए परेशानी का सबब बन गया है. वहीं, मामले में अब निगम अधिकारी कूड़े के ढेर के निस्तारण करने की बात कह रहे हैं.
बता दें कि रुड़की में कई सालों से कूड़ा नगर निगम रुड़की और आसपास के निकायों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ हैं, जो डंपिंग जोन में पांच लाख मिलियन मीट्रिक टन से ज्यादा इकठ्ठा हो चुका है. जिससे आसपास के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कूड़े के ढेर की गंभीर समस्या को देखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कूड़े के निस्तारण के लिए नगर निगम को निर्देशित किया जा चुका है. जिसके बाद निगम ने सफाई निरीक्षकों से सुझाव भी मांगे हैं.
ये भी पढ़ें:कृषि विज्ञान से वंचित जौनसार बावर के छात्र, कॉलेज में पाठ्यक्रम की उठाई मांग
वहीं, रुड़की नगर निगम आयुक्त नुपुर वर्मा ने बताया कि कूड़े के ढेर से जमीन भी प्रभावित हो रही है. इसलिए कूड़े का जल्द से जल्द निस्तारण करना आवश्यक हो गया है. इसके लिए जैव उपचार के तहत मशीन द्वारा निस्तारण किया जाएगा. साथ ही नए कूड़े के लिए कम्पोस्टिंग किया जा रहा है ताकि कूड़े का डंप न लग सके और संक्रमण बीमारियां भी न फैल सके. कूड़ा निस्तारण को लेकर निगम ने निस्तारण कार्रवाई भी शुरू कर दी है.