ETV Bharat / state

कुख्यात चीनू पंडित के छोटे भाई ने कंपाउंडर को किया घायल, पुलिस कर रही तलाश - कुख्यात माफिया चीनू पंडित

प्रदेश के कुख्यात माफिया चीनू पंडित के छोटे भाई शगुन पंडित ने नर्सिंग होम के घुसकर कंपाउंडर के सिर पर पिस्टल की बट मारकर घायल कर दिया गया. जिसके बाद पुलिस शगुन पंडित की तलाश कर रही है.

रुड़की
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 9:50 AM IST

रुड़की: कुख्यात माफिया चीनू पंडित के छोटे भाई शगुन पंडित एक बार फिर चर्चा में है. शगुन पंडित ने पहले तो नर्सिंग होम के अंदर घुसते हुए पहले तो कंपाउंडर को पीटा, उसके बाद कंपाउंडर के सिर पर पिस्टल की बट मारकर घायल कर दिया गया और मौके से फरार हो गया. यह पूरी घटना नर्सिंग होम में सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

रुड़की में कंपाउंडर को किया घायल

बता दें, कुख्यात का भाई अपने एक परिचित को साथ लेकर इलाज के लिए नर्सिंग होम गया था. जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए नर्सिंग होम के कंपाउंडर ने मरीज को भर्ती करने से मना कर दिया. कंपाउंडर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है.

पढ़ें- निशंक ने मोदी सरकार की गिनाईं उलब्धियां, कहा- विश्व में बढ़ रही हिंदुस्तान की ताकत

वहीं, गंग नहर कोतवाली के एसएसआई देवराज शर्मा का कहना है कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले किया है. पुलिस शगुन पंडित के भाई को तलाश में जुटी है.

रुड़की: कुख्यात माफिया चीनू पंडित के छोटे भाई शगुन पंडित एक बार फिर चर्चा में है. शगुन पंडित ने पहले तो नर्सिंग होम के अंदर घुसते हुए पहले तो कंपाउंडर को पीटा, उसके बाद कंपाउंडर के सिर पर पिस्टल की बट मारकर घायल कर दिया गया और मौके से फरार हो गया. यह पूरी घटना नर्सिंग होम में सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

रुड़की में कंपाउंडर को किया घायल

बता दें, कुख्यात का भाई अपने एक परिचित को साथ लेकर इलाज के लिए नर्सिंग होम गया था. जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए नर्सिंग होम के कंपाउंडर ने मरीज को भर्ती करने से मना कर दिया. कंपाउंडर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है.

पढ़ें- निशंक ने मोदी सरकार की गिनाईं उलब्धियां, कहा- विश्व में बढ़ रही हिंदुस्तान की ताकत

वहीं, गंग नहर कोतवाली के एसएसआई देवराज शर्मा का कहना है कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले किया है. पुलिस शगुन पंडित के भाई को तलाश में जुटी है.

Intro:रुड़की

एक्सक्लुसिव विजुअल

रुड़की के अतुल नर्सिंग होम में कुख्यात माफिया डॉन चीनू पंडित के छोटे भाई शगुन पंडित के द्वारा नर्सिंग होम के अंदर घुसते हुए पहले तो कंपाउंडर को पीटा गया उसके बाद कुख्यात के भाई के द्वारा कंपाउंडर के सिर पर पिस्टल की बट मारकर उसे घायल कर दिया गया और मौके से फरार हो गया कुख्यात का भाई अपने एक परिचित को साथ लेकर इलाज के लिए नर्सिंग होम में आया था जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए नरसिंह होम के कंपाउंडर के द्वारा मना कर दिया गया था जिसके बाद कुख्यात के भाई ने अपना आपा खो दिया और कंपाउंडर पर टूट पड़ा वारदात को अंजाम देकर कुख्यात का भाई मौके से फरार हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा कुख्यात के भाई की तलाश जगह-जगह की जा रही है वहीं मौके पर लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई है।


Body:बता दें कि रविवार की देर रात जेल में बन्द माफिया डॉन का छोटा भाई शगुन पंडित अपने किसी परिचित के परिजन को सीरियस हालत में रुड़की के अतुल नर्सिंग होम में पहुंचा जहाँ उसे नर्सिंग होम का कंपाउंडर मिला जिस पर उसने मरीज़ की हालत को देखते हुए कहीं और ले जाने के लिए कहा, नर्सिंग होम में डॉ के कही बाहर होने की वजह भी बताई बस फिर क्या था कुख्यात के भाई ने अपने पिस्टल की नोक पर अपना रोब गालिब करना शुरू कर दिया, शगुन ने पहले कंपाउंडर की पिटाई की और उसके बाद पिस्टल की बट कंपाउंडर के सर पर मारकर मोके से फरार हो गया।


Conclusion:वहीं घटना की सूचना पर गंग नहर पुलिस तत्काल मोके पर पहुंच गयी पर जब तक कुख्यात का भाई फरार हो चुका था, गंग नहर कोतवाली के एस एस आई देवराज शर्मा का कहना है कि मोके पर लगे सी सी टी वी फ़ुटेज चेक किये जा रहे है, मरीज़ को भर्ती न करने पर शुगुन पंडित के द्वारा कंपाउंडर पर हमला किया गया है।

बाइट - पंकज (घायल कंपाउंडर)
बाइट - देवराज शर्मा (एसएसआई कोतवाली गंगनहर)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.