हरिद्वार: विश्व प्रसिद्ध उत्तराखंड स्थित चारधामों में से एक तीर्थस्थल गंगोत्री धाम के कपाट 7 मई को अक्षय तृतीया के दिन खुलेंगे. इसी दिन से चारधाम यात्रा की शुरुआत भी हो जाएगी. शासन-प्रशासन ने गंगोत्री धाम में कपाट खुलने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
पढ़ें- फिर बदला मौसम, तेज हवाओं के चल रही धूल भरी आंधी, बिजली ठप
हरिद्वार पहुंचे गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश महाराज ने बताया कि चारधाम यात्रा की शुरुआत मोक्ष के द्वार हरिद्वार से होती है, इसलिए श्रद्धालु कपाट खुलने से पहले हरिद्वार आते हैं और उसके बाद गंगोत्री धाम के लिए रवाना होते हैं.
रावल ने बताया कि 7 मई को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री धाम के कपाट खुलेंगे और चारधाम यात्रा की शुरुआत होगी पिछले 6 माह से कपाट बंद होने के बाद मां गंगा की डोली मुखीमठ (मुखबा) में विराजमान थी. मुखीमठ से 6 मई को 12:35 बजे मां गंगा की डोली भैरव घाटी के लिए प्रस्थान करेगी और 7 मई को सुबह 11:35 बजे कपाटोद्घाटन के बाद चार धाम यात्रा शुरू हो जाएगी. शास्त्रों के अनुसार ऋषिकेश से चारधाम यात्रा की शुरुआत नहीं होती है और शास्त्रों में भी इसका कोई वर्णन नहीं है.