लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में 5 साल में पैसा दोगुना करने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित राजेश कुमार के मुताबिक साल 2015 में मोहम्मद अहसान हैदर नाम के व्यक्ति से चार पांच लोगों ने एफडी आरडी कराई थी. लक्सर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
आपको बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित के केहडा गांव निवासी ग्रामीण राजेश कुमार ने कोर्ट को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि साल 2015 में उसके परिचित दो व्यक्तियों ने मोहम्मद अहसान हैदर नाम के एक व्यक्ति से उसकी मुलाकात कराई थी. मोहम्मद अहसान हैदर ने खुद को एनडी यूनाइटेड एग्रो इंडिया लिमिटेड रजिस्टर्ड कंपनी का एमडी बताया था. एहसान हैदर ने उसे बताया कि उनकी कंपनी लोगों की एफडी आरडी करके उनकी रकम 5 साल में दोगुना करती है.
आरोपी के झांसे में आकर राजेश कुमार ने कंपनी की लक्सर स्थित उप शाखा में एजेंट के माध्यम से बीमा करना शुरू कर दिया. इसके कुछ सालों बाद एहसान ने लक्सर में कंपनी की उपशाखा को बंद कर दिया. उपशाखा बंद होने के बाद उसने 4-5 लोगों का जमा पैसा वापस दिलाने की मांग की, तो आरोपी मुकरने लगा. बार-बार पैसा मांगने के बाद आरोपी हैदर ने उसे ₹1,22,500 का एक चेक भी दिया था, जब उसने उस चेक को बैंक में लगाया चेक बाउंस हो गया.
ये भी पढ़ें- Cyber Crime: 90 साइबर क्रिमिनल्स को पकड़कर लौटाए 4 करोड़, SSP STF की खास अपील सुनिए
ठगी का शिकार होने पर उसने पुलिस से इस मामले में कई बार शिकायत की लेकिन कहीं कोई सुनवाई ना होने पर अंत में उसे न्यायालय की शरण लेनी पड़ी. अब कोर्ट ने लक्सर कोतवाली पुलिस को इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिये हैं. लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.