रुड़की: मंगलौर कोतवाली पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थों की साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को ब्राउन शुगर और स्मैक बरामद हुई है. पकड़ी गई ब्राउन शुगर और स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 16 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है. हरिद्वार एसएसपी डी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने रुड़की गंगनहर कोतवाली में इस मामले का खुलासा किया है.
एसएसपी अबुदई कृष्ण ने बताया कि डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थानों क्षेत्रों में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. उसी के तहत मंगलौर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार तस्करों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से पुलिस को 203.76 ग्राम ब्राउन शुगर और 26.42 ग्राम स्मैक बरामद हुई है.
पढ़ें- कोटद्वारः 800 ग्राम चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल
पकड़े गए आरोपियों के नाम वरुण, प्रवीण, अनुज एवं अरुण हैं. दो आरोपी मंगलौर कोतवाली क्षेत्र ही रहने वाले है. जबकि अन्य तीसरा आरोपी झबरेड़ा और चौथा आरोपी यूपी के मुजफ्फनगर जिले के छपार थाना क्षेत्र का रहने वाला है. एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार के इनाम देने की घोषणा की है.