हरिद्वार: कार्यकाल समाप्त हुए पांच महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी हरिद्वार जिला पंचायत चुनावों को लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं है. जिससे सरकार की मंशा पर सवाल उठना लाजिमी है. वहीं, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता राव आफाक अली ने इस मुद्दे पर प्रदेश सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि चुनाव न कराए जाने से विकास कार्य प्रभावित हो रहे है. साथ ही लोगों में खासा रोष व्याप्त है.
बता दें कि हरिद्वार में जिला पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हुए पांच माह बीत जाने के बाद भी चुनाव को लेकर कोई सरगर्मी नहीं है. चुनाव समय पर न कराए जाने पर अब जिला पंचायत के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाये हैं. जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव आफाक अली का कहना है कि अगले साल विधानसभा चुनाव होने के चलते सरकार चुनाव कराने से डर रही है और बहाना कोरोना का बनाया जा रहा है.
पढ़ें-पुल गिरने के बाद सेफ्टी ऑडिट की याद, हरदा की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग
क्षेत्रों के निर्वाचित प्रतिनिधि नहीं होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है. इसलिए सरकार को जल्द से जल्द नियमानुसार चुनाव कराने चाहिए. मामले पर न्यायालय को संज्ञान लेना चाहिए. फिलहाल, जिला पंचायत का कार्यभार हरिद्वार के जिलाधिकारी के पास है.