ETV Bharat / state

दलित वर्ग को साधने में जुटे यशपाल, कांग्रेस को बताया खेवनहार, बोले- '60 पार' में झलकता BJP का अंहकार - उत्तराखंड में दलित वोटर

उत्तराखंड में दलित वोटर का भी अहम रोल है. यही वजह है कि अब पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य दलित समाज को एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ने को कह रहे हैं. मंगलौर में दलित सम्मेलन में भी उन्होंने यही आह्वान किया. साथ ही बीजेपी पर तीखा हमला बोला.

yashpal arya addressed dalit convention
दलित वर्ग को साधने में जुटे यशपाल
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 7:46 PM IST

Updated : Dec 30, 2021, 8:27 PM IST

रुड़की/हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भी पूरी तैयारी शुरू कर दी है. दलित वर्ग को पार्टी से जोड़ने के लिए पूर्व मंत्री यशपाल आर्य पर भरोसा जताया गया है. इसी कड़ी में मंगलौर पहुंचे पूर्व मंत्री यशपाल आर्य ने दलित सम्मेलन को संबोधित किया और बेबाकी से दलित समाज को एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ने को कहा. इस कार्यक्रम के बाद यशपाल आर्य हरिद्वार के जयराम आश्रम पहुंचे जहां उन्होंने ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी से आशीर्वाद लिया और कार्यकर्ताओं से भेंट की.

वहीं, मंगलौर में दलित सम्मेलन को संबोधित करते हुए आर्य ने कहा कि, अबतक बीजेपी और बसपा दलितों के वोट हासिल करते रहे लेकिन इनके लिए कभी कुछ नहीं किया. उन्होंने सम्मेलन में आए सभी दलितों से आह्वान करते हुए कहा कि दलित समाज का हित कांग्रेस पार्टी में ही सुरक्षित है. कांग्रेस ही दलित समाज को आगे बढ़ा सकती है.

मंगलौर में दलित सम्मेलन में गरजे यशपाल आर्य.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ने जारी की 109 पदाधिकारियों की सूची, सभी 70 सीटों पर कॉर्डिनेटर और ऑब्जर्वर नियुक्त

कांग्रेस में दलितों का सम्मान: उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दलितों को विकास से काफी दूर रखा है. भाजपा के लोग दलितों का सम्मान करना नहीं जानते. यहां तक कि भाजपा सरकार ने दलितों के लिए किसी तरह की कोई योजना भी नहीं चलाई. जबकि कांग्रेस पार्टी सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पूर्ण बहुमत सरकार आने पर देहरादून में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाई जाएगी. सरकार में सभी वर्गों का विकास किया जाएगा.

आर्य का बीजेपी पर हमला.

इस मौके पर कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन भी मौजूद रहे. उन्होंने भी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज दलित समाज अपने अधिकारों को लेकर जागरुक हो चुका है और वह किसी के बहकावे में आने वाला नहीं है. आज सभी वर्ग कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ चुके हैं, जिसका लाभ 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को होगा.

ये भी पढ़ेंः चुनाव नजदीक आया तो लड़खड़ाने लगी नेताओं की जुबान!, अरविंद पांडे ने यशपाल आर्य को कहा 'गिद्ध'

रैली के बाद हरिद्वार पहुंचे यशपाल आर्य: दलित सम्मेलन के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य हरिद्वार पहुंचे और जयराम आश्रम के प्रमुख ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जो लोग भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में आना चाहते हैं उनकी भाव भंगिमा देख कर ही पता चलता है कि वो वहां कितनी घुटन महसूस कर रहे हैं.

अबकी बार क्या भाजपा 60 पार: भाजपा सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर शुरू कर गए कैंपेन 'अबकी बार 60 पार' पर बोलते हुए आर्य ने कहा कि, इसमें भाजपा का घमंड झलकता है. सीटों का फैसला जनता करती है.

बाजपुर से ही लड़ूंगा: बाजपुर विधानसभा सीट से हटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले भी जनता का भरोसा उन पर बना रहा है और आगे भी उन पर बना रहेगा. पहले भी विपक्षियों ने बाजपुर सीट पर उनको लेकर कई बातें फैलाई गई थी, जिसका जवाब जनता ने उनको भारी मतों से जिता कर दिया था.

हमले पर कोई कार्रवाई नहीं: इतना ही नहीं, पिछले दिनों अपने ऊपर हुए हमले पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर प्रदेश सरकार की मंशा पर भी सवाल उठाए, आर्य ने कहा कि पुलिस स्टेशन से मात्र 50 कदम दूर उनपर हुए हमले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, जबकि पुलिस के पास सभी वीडियो फुटेज भी हैं. मामले में उन्होंने पूरी सरकार की मंशा पर सवाल उठाया और कहा कि वह सरकार की इन हरकतों से डरने वाले नहीं हैं.

रुड़की/हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भी पूरी तैयारी शुरू कर दी है. दलित वर्ग को पार्टी से जोड़ने के लिए पूर्व मंत्री यशपाल आर्य पर भरोसा जताया गया है. इसी कड़ी में मंगलौर पहुंचे पूर्व मंत्री यशपाल आर्य ने दलित सम्मेलन को संबोधित किया और बेबाकी से दलित समाज को एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ने को कहा. इस कार्यक्रम के बाद यशपाल आर्य हरिद्वार के जयराम आश्रम पहुंचे जहां उन्होंने ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी से आशीर्वाद लिया और कार्यकर्ताओं से भेंट की.

वहीं, मंगलौर में दलित सम्मेलन को संबोधित करते हुए आर्य ने कहा कि, अबतक बीजेपी और बसपा दलितों के वोट हासिल करते रहे लेकिन इनके लिए कभी कुछ नहीं किया. उन्होंने सम्मेलन में आए सभी दलितों से आह्वान करते हुए कहा कि दलित समाज का हित कांग्रेस पार्टी में ही सुरक्षित है. कांग्रेस ही दलित समाज को आगे बढ़ा सकती है.

मंगलौर में दलित सम्मेलन में गरजे यशपाल आर्य.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ने जारी की 109 पदाधिकारियों की सूची, सभी 70 सीटों पर कॉर्डिनेटर और ऑब्जर्वर नियुक्त

कांग्रेस में दलितों का सम्मान: उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दलितों को विकास से काफी दूर रखा है. भाजपा के लोग दलितों का सम्मान करना नहीं जानते. यहां तक कि भाजपा सरकार ने दलितों के लिए किसी तरह की कोई योजना भी नहीं चलाई. जबकि कांग्रेस पार्टी सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पूर्ण बहुमत सरकार आने पर देहरादून में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाई जाएगी. सरकार में सभी वर्गों का विकास किया जाएगा.

आर्य का बीजेपी पर हमला.

इस मौके पर कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन भी मौजूद रहे. उन्होंने भी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज दलित समाज अपने अधिकारों को लेकर जागरुक हो चुका है और वह किसी के बहकावे में आने वाला नहीं है. आज सभी वर्ग कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ चुके हैं, जिसका लाभ 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को होगा.

ये भी पढ़ेंः चुनाव नजदीक आया तो लड़खड़ाने लगी नेताओं की जुबान!, अरविंद पांडे ने यशपाल आर्य को कहा 'गिद्ध'

रैली के बाद हरिद्वार पहुंचे यशपाल आर्य: दलित सम्मेलन के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य हरिद्वार पहुंचे और जयराम आश्रम के प्रमुख ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जो लोग भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में आना चाहते हैं उनकी भाव भंगिमा देख कर ही पता चलता है कि वो वहां कितनी घुटन महसूस कर रहे हैं.

अबकी बार क्या भाजपा 60 पार: भाजपा सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर शुरू कर गए कैंपेन 'अबकी बार 60 पार' पर बोलते हुए आर्य ने कहा कि, इसमें भाजपा का घमंड झलकता है. सीटों का फैसला जनता करती है.

बाजपुर से ही लड़ूंगा: बाजपुर विधानसभा सीट से हटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले भी जनता का भरोसा उन पर बना रहा है और आगे भी उन पर बना रहेगा. पहले भी विपक्षियों ने बाजपुर सीट पर उनको लेकर कई बातें फैलाई गई थी, जिसका जवाब जनता ने उनको भारी मतों से जिता कर दिया था.

हमले पर कोई कार्रवाई नहीं: इतना ही नहीं, पिछले दिनों अपने ऊपर हुए हमले पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर प्रदेश सरकार की मंशा पर भी सवाल उठाए, आर्य ने कहा कि पुलिस स्टेशन से मात्र 50 कदम दूर उनपर हुए हमले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, जबकि पुलिस के पास सभी वीडियो फुटेज भी हैं. मामले में उन्होंने पूरी सरकार की मंशा पर सवाल उठाया और कहा कि वह सरकार की इन हरकतों से डरने वाले नहीं हैं.

Last Updated : Dec 30, 2021, 8:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.