ETV Bharat / state

Foreign tourists in Haridwar: हरिद्वार में अर्धनग्न हालत में मिला विदेशी सैलानी, जांच में जुटी पुलिस - haridwar crime news

हरिद्वार में आज सुबह स्थानीय लोगों ने भीमगोड़ा हनुमान मंदिर के पास रेल लाइन के किनारे एक अर्धनग्न अवस्था में विदेशी सैलानी को देखा. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सैलानी को वहां से उठाया. सैलानी को कपड़े पहनाए. उसके बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

Foreign tourists in Haridwar
हरिद्वार टूरिस्ट
author img

By

Published : Jan 22, 2023, 12:20 PM IST

हल्द्वानी: धर्मनगरी हरिद्वार में आज सुबह स्थानीय निवासियों ने भीमगोड़ा के हनुमान मंदिर के पास एक विदेशी सैलानी संदिग्ध अवस्था में अर्धनग्न हालत में देखा, जो रेल की पटरी के पास रात से ही बैठा हुआ था, जिसकी सूचना स्थानीय निवासियों ने हरिद्वार पुलिस को दी. हरिद्वार पुलिस और स्थानीय निवासियों ने मिलकर विदेशी सैलानी को कपड़े पहनाए और हॉस्पिटल में लिए इलाज के लिए भेजा. जबकि सैलानी से पूछताछ करने पर वह कुछ भी बोलने की हालत में नहीं था.

पुलिस और लोगों ने पहनाए कपड़े: हरिद्वार कोतवाली इंचार्ज भावना ने बताया कि सुबह के करीब भीमगोड़ा के हनुमान मंदिर के पास सूचना प्राप्त हुई थी कि एक विदेशी सैलानी रेल की पटरी के पास बैठा है, जिसके बाद तुरंत हरकी पौड़ी चौकी से एक टीम भेजी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि विदेशी सैलानी ठंड की वजह से बात करने की हालत में नहीं है. उसे स्थानीय लोगों की मदद से सैलानी को वहां से उठाकर रेल की पटरी से दूर किया और कपड़े पहनाए गए.

सैलानी के पूछताछ में जुटी पुलिस: उसके बाद सैलानी को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. पुलिस के मुताबिक यह विदेशी सैलानी कहां का है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस सैलानी की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. फिलहाल, उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पुलिस के कहना है कि सैलानी की तबीयत में सुधार होते ही, आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Joshimath Crisis: जोशीमठ प्रभावितों के विस्थापन की कवायद तेज, DM ने किया चयनित भूमि का निरीक्षण

पुलिस यह भी पता करने का प्रयास कर रही है कि यह सैलानी अगर हरिद्वार घूमने आया था तो यह हनुमान मंदिर के पास कैसे पहुंचा. इसके साथ ही पुलिस सैलानी के कपड़ों और उसकी जरूरी चीजों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

हल्द्वानी: धर्मनगरी हरिद्वार में आज सुबह स्थानीय निवासियों ने भीमगोड़ा के हनुमान मंदिर के पास एक विदेशी सैलानी संदिग्ध अवस्था में अर्धनग्न हालत में देखा, जो रेल की पटरी के पास रात से ही बैठा हुआ था, जिसकी सूचना स्थानीय निवासियों ने हरिद्वार पुलिस को दी. हरिद्वार पुलिस और स्थानीय निवासियों ने मिलकर विदेशी सैलानी को कपड़े पहनाए और हॉस्पिटल में लिए इलाज के लिए भेजा. जबकि सैलानी से पूछताछ करने पर वह कुछ भी बोलने की हालत में नहीं था.

पुलिस और लोगों ने पहनाए कपड़े: हरिद्वार कोतवाली इंचार्ज भावना ने बताया कि सुबह के करीब भीमगोड़ा के हनुमान मंदिर के पास सूचना प्राप्त हुई थी कि एक विदेशी सैलानी रेल की पटरी के पास बैठा है, जिसके बाद तुरंत हरकी पौड़ी चौकी से एक टीम भेजी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि विदेशी सैलानी ठंड की वजह से बात करने की हालत में नहीं है. उसे स्थानीय लोगों की मदद से सैलानी को वहां से उठाकर रेल की पटरी से दूर किया और कपड़े पहनाए गए.

सैलानी के पूछताछ में जुटी पुलिस: उसके बाद सैलानी को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. पुलिस के मुताबिक यह विदेशी सैलानी कहां का है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस सैलानी की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. फिलहाल, उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पुलिस के कहना है कि सैलानी की तबीयत में सुधार होते ही, आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Joshimath Crisis: जोशीमठ प्रभावितों के विस्थापन की कवायद तेज, DM ने किया चयनित भूमि का निरीक्षण

पुलिस यह भी पता करने का प्रयास कर रही है कि यह सैलानी अगर हरिद्वार घूमने आया था तो यह हनुमान मंदिर के पास कैसे पहुंचा. इसके साथ ही पुलिस सैलानी के कपड़ों और उसकी जरूरी चीजों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.