हरिद्वार: धार्मिक स्थलों की शांति व्यवस्था बनाए रखने और लोगों को गंदगी करने से रोकने के लिए ’ऑपरेशन मर्यादा’ के तहत पुलिस की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने हरकी पैड़ी पर चेकिंग अभियान चला कर केक काट कर जश्न मना रहे 5 लोगों को ’ऑपरेशन मर्यादा’ के तहत गिरफ्तार किया है.
पुलिस की ओर से धार्मिक स्थलों पर मर्यादा बनाए रखने के लिए ’ऑपरेशन मर्यादा’ के तहत लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार की रात को अभियान के तहत पुलिस ने हरकी पैड़ी पर केक काट कर जन्मदिन मना रहे हरियाणा के चार और एक स्थानीय युवक को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि पांचों युवकों के खिलाफ CRPC की धारा 151 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा घाटों पर गंदगी कर रहे 17 लोगों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जुर्माने की कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें: 21 सूत्रीय मांगों को लेकर आशा वर्करों का हल्लाबोल, सोमवार को करेंगी सचिवालय कूच
पुलिस की पूछताछ में पांचों युवकों ने अपना नाम कमल, संदीप, दीपक, रूप पांडे और विकास पांडे बताया है. वहीं, पुलिस की ओर से बताया जा रहा है कि जुलाई के महीने में शुरू किए गए ’ऑपरेशन मर्यादा’ अभियान के तहत हरकी पैड़ी के गंगा घाटों पर हुड़दंग और गंदगी फैलाने के मामले में अब तक 338 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है.