ETV Bharat / state

Laksar में गन्ने के खेतों में लगी आग, 30 बीघा फसल जलकर हुई राख - fire in sugarcane fields in lksar

लक्सर में गन्ने के खेतों में आग (Fire in sugarcane fields in Laksar) लग गई. गन्ने के खेतों में आग लगने 30 बीघे में लगी फसल जलकर राख (crop planted in 30 bighas was burnt to ashes) हो गई है.

Etv Bharat
Laksar में गन्ने के खेतों में लगी आग
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 10:18 AM IST

लक्सर: अकोधा कलां गांव से सटे गन्ने के खेतों (Fire in sugarcane fields Akodha Kalan village) में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और ग्रामीणों के काफी प्रयास करने के बाद आग पर काबू पाया गया. गनीमत रही कि आग की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई. तीन किसानों के खेतों में आग फैलने से करीब तीस बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई.

बता दें लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित अकोधा कलां गांव से सटे गन्ने के खेतों में अचानक आग लग गई. आग लगने से आसपास मौजूद किसानों में अफरा तफरा मच गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और तीन किसानों इलम सिंह, अरविंद कुमार और विनोद कुमार की कुल मिलाकर करीब तीस बीघा तैयार गन्ने की फसल जलकर राख हो गई.
पढ़ें- चिंतन शिविर में सीएम धामी का अधिकारियों को मंत्र, बोले- 10 से 5 वाले कल्चर से बाहर आना होगा

ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम आधे घंटे की देरी से खेतों में पहुंची. जिसके कारण फसलों को ज्यादा नुकसान हुआ है. अगर समय रहते फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचती तो उनकी गन्ने की फसल का नुकसान कम होता. किसानों का ये भी कहना है कि कोई महिला खेत में पड़े कूड़े में आग लगाकर गई थी, जिससे अचानक ही कूड़े से गन्ने के खेतों में आग फैल गई.

लक्सर: अकोधा कलां गांव से सटे गन्ने के खेतों (Fire in sugarcane fields Akodha Kalan village) में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और ग्रामीणों के काफी प्रयास करने के बाद आग पर काबू पाया गया. गनीमत रही कि आग की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई. तीन किसानों के खेतों में आग फैलने से करीब तीस बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई.

बता दें लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित अकोधा कलां गांव से सटे गन्ने के खेतों में अचानक आग लग गई. आग लगने से आसपास मौजूद किसानों में अफरा तफरा मच गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और तीन किसानों इलम सिंह, अरविंद कुमार और विनोद कुमार की कुल मिलाकर करीब तीस बीघा तैयार गन्ने की फसल जलकर राख हो गई.
पढ़ें- चिंतन शिविर में सीएम धामी का अधिकारियों को मंत्र, बोले- 10 से 5 वाले कल्चर से बाहर आना होगा

ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम आधे घंटे की देरी से खेतों में पहुंची. जिसके कारण फसलों को ज्यादा नुकसान हुआ है. अगर समय रहते फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचती तो उनकी गन्ने की फसल का नुकसान कम होता. किसानों का ये भी कहना है कि कोई महिला खेत में पड़े कूड़े में आग लगाकर गई थी, जिससे अचानक ही कूड़े से गन्ने के खेतों में आग फैल गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.