ETV Bharat / state

लक्सर में गन्ने के खेत में लगी आग, काठा पीर दरगाह मेले में मची अफरा तफरी - लक्सर पीर दरगाह मेले में आग

लक्सर के काठा पीर दरगाह मेले में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब पास के गन्ने के खेत में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड ने टीम ने बमुश्किल आग को बुझाया. हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन बड़ा हादसा होने से टल गया.

Fire Broke Out in Sugarcane field
लक्सर में गन्ने के खेत में लगी आग
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 10:44 PM IST

लक्सरः काठा पीर दरगाह के पास गन्ने के खेत में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. क्योंकि, जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त मेले में हजारों की संख्या में लोग जियारत करने आए हुए थे.

दरअसल, कांटा पीर दरगाह पर इस समय सालाना उर्स चल रहा है. काफी संख्या में दूर-दूर से लोग जियारत करने मेले में पहुंच रहे हैं. आज अचानक कांटा पीर दरगाह से थोड़ी ही दूरी पर एक गन्ने के खेत में आग लग गई. आग लगने की सूचना फैलते ही मेले में अफरा तफरी मच गई. आग की सूचना मिलते ही तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और खेत में फैली आग को बुझाने में जुट गई. फायर कर्मियों ने एक गाड़ी की मदद से बमुश्किल खेत में लगी आग को बुझाया.
ये भी पढ़ेंः पर्यावरण दिवस पर ही जल गए श्रीनगर के जंगल, न पर्यावरणविदों ने सुध ली न प्रशासन हुआ सचेत

लीडिंग फायरमैन भगवती प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक यूनिट घटनास्थल पर पहुंच गई थी. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. एक गाड़ी की मदद से आग को बुझाया गया है. उन्होंने दावा किया कि किसी व्यक्ति ने बीड़ी या सिगरेट पीकर गन्ने के खेत में फेंक दिया होगा.

ऐसा हो सकता है कि खेत में पड़ी सूखी पत्तियों ने आग पकड़ ली होगी. भगवती प्रसाद ने दावा किया कि कांटा पीर दरगाह पर लगने वाले मेले में फायर ब्रिगेड की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं. फायर ब्रिगेड की दो यूनिट यहां पर तैनात की गई है. जो किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

लक्सरः काठा पीर दरगाह के पास गन्ने के खेत में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. क्योंकि, जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त मेले में हजारों की संख्या में लोग जियारत करने आए हुए थे.

दरअसल, कांटा पीर दरगाह पर इस समय सालाना उर्स चल रहा है. काफी संख्या में दूर-दूर से लोग जियारत करने मेले में पहुंच रहे हैं. आज अचानक कांटा पीर दरगाह से थोड़ी ही दूरी पर एक गन्ने के खेत में आग लग गई. आग लगने की सूचना फैलते ही मेले में अफरा तफरी मच गई. आग की सूचना मिलते ही तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और खेत में फैली आग को बुझाने में जुट गई. फायर कर्मियों ने एक गाड़ी की मदद से बमुश्किल खेत में लगी आग को बुझाया.
ये भी पढ़ेंः पर्यावरण दिवस पर ही जल गए श्रीनगर के जंगल, न पर्यावरणविदों ने सुध ली न प्रशासन हुआ सचेत

लीडिंग फायरमैन भगवती प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक यूनिट घटनास्थल पर पहुंच गई थी. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. एक गाड़ी की मदद से आग को बुझाया गया है. उन्होंने दावा किया कि किसी व्यक्ति ने बीड़ी या सिगरेट पीकर गन्ने के खेत में फेंक दिया होगा.

ऐसा हो सकता है कि खेत में पड़ी सूखी पत्तियों ने आग पकड़ ली होगी. भगवती प्रसाद ने दावा किया कि कांटा पीर दरगाह पर लगने वाले मेले में फायर ब्रिगेड की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं. फायर ब्रिगेड की दो यूनिट यहां पर तैनात की गई है. जो किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.