लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में ट्रैक्टर से घर लौट रहे दादा और पोते पर लाठी-डंडों से लैस छह युवकों ने हमला कर दिया. हमले में दादा और पोता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दाबकी कला गांव निवासी सुखबीर सिंह ने लक्सर कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि वह अपने पोते शिवम के साथ लक्सर ट्रैक्टर ठीक कराने गये थे. जब वह गांव लौट रहे थे तो गोवर्धनपुर मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास उन पर 5-6 युवकों ने हमला कर दिया.
सुखबीर सिंह ने बताया कि लाठी-डंडों से लैस युवकों ने उनके पोते शिवम पर हमला (attack on Sukhbir Singh) बोल दिया. उन्होंने शिवम को छुड़ाने का प्रयास किया, तो हमलावरों द्वारा उनके साथ भी मारपीट की गई. मारपीट में दोनों लोग चोटिल हो गए. हंगामा देखकर मौके पर आसपास के लोग आ गए और उनको हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया गया. यह घटना दो मई की बताई जा रही है.
पढ़ें- शामली से बावरिया गिरोह के 4 बदमाश अरेस्ट, दून में 4 घंटे में लूटी थी 5 महिलाओं की चेन
सुखबीर सिंह ने तहरीर में बताया कि उनके पोते शिवम ने मारपीट करने वाले दो युवकों को पहचान लिया है. इस पर पुलिस ने मुबारिकपुर निवासी दीपक और अकोढा खुर्द निवासी सहदेव समेत पांच अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है. कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.