रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कमेलपुर गांव में रास्ते से ट्रैक्टर-ट्रॉली निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इस हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी है.
जानकारी मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कमेलपुर गांव निवासी मोहतरीम शनिवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली से गन्ने लेकर जा रहा था. इसी दौरान गांव के रास्ते में एक ग्रामीण ने अपने घर के पास एक बुग्गी खड़ी कर रखी थी. जिससे मार्ग अवरुद्ध हो रहा था. मोहतरीम ने बुग्गी हटाने के लिए कहा, जिस पर दूसरे पक्ष ने बुग्गी वहां से हटा दी. इसी बीच मोहतरीम की ट्रॉली का पहिया नाली में चला गया. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई.
ये भी पढ़ें: कार और हाइड्रा मशीन में जोरदार भिड़ंत, हादसे में चार की हालत नाजुक
उस समय तो मामला शांत करा दिया गया, लेकिन कुछ देर बाद दूसरे पक्ष के कई लोग लाठी-डंडे लेकर वहां पहुंच गए. उन्होंने घर के पास ही मोहतरीम के भतीजे सकीब को घेर लिया. इन्होंने सकीब के साथ गाली-गलौज की, जब उसने विरोध किया तो उस पर लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. एकाएक हुए हमले से वह दंग रह गया. शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर आ गए. लोगों को आता देख आरोपी हमलावर वहां से फरार हो गए.
सूचना मिलने पर घायल पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने उसकी हालत को नाजुक बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं पुलिस ने सिविल अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली. गंगनहर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज शर्मा ने कहा ने दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने के हिदायत दी गई है. इस मामले में अभी तक तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.