हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद में मंगलवार को दो पक्षों में विवाद हो गया था. देखते ही देखते ये विवाद मारपीट में बदल गया. दोनों पक्षों के तरफ से एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से वार किया गया. मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों में को शांत कराया.
पुलिस ने दोनों ही पक्षों को थाने में बुलाया है. झगड़े के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. यदि पुलिस समय पर नहीं आती हो तो विवाद बढ़ा जाता और कोई अनहोनी भी हो सकती है. इस झगड़े में कुछ लोग घायल भी बताए जा रहे है.