ETV Bharat / state

खाद ना मिलने से धरने पर बैठे किसान, सहकारी समिति पर लगाया ब्लैक करने का आरोप

किसानों का आरोप है कि समिति के कर्मचारी यूरिया को ब्लैक में बेच रहे हैं.

author img

By

Published : Jun 14, 2021, 10:39 PM IST

laksar
खाद ना मिलने से धरने पर बैठे किसान

लक्सर: सहकारी समिति एथल बुजुर्ग पर किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल पा रही है. ऐसे में किसान काफी परेशान है. खाद ना मिलने पर किसान धरने पर बैठ गए हैं. किसानों का आरोप है कि सहकारी समिति के कर्मचारी खाद और यूरिया को ब्लैक कर देते हैं, जिसके कारण किसानों को ये उपलब्ध नहीं हो पाती. किसानों का कहना है कि यूरिया वितरण में 436 बोरे यूरिया का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है.

दरअसल, वर्तमान में धान के अलावा अन्य फसलों के बोने का समय चल रहा है. इसके लिए किसानों को खाद और यूरिया की बेहद जरूरत है. लेकिन ये किसानों को नहीं मिल पा रहा है. किसानों का कहना है कि जो उर्वरक सहकारी समितियों पर आ रहा है, उसे कर्मचारी बिना रिकॉर्ड के अपने जानने वालों को बेच दे रहे हैं, कई बार ब्लैक करने का भी मामला सामने आया है.

ये भी पढ़ें: बिना मास्क के चालान कटा तो भड़के BJP विधायक, पुलिसकर्मी के मुंह पर फेंके पैसे

किसान सेवा सहकारी समिति एथल बुजुर्ग पर यूरिया से भरी दो गाड़ियां आईं. इस यूरिया को किसानों को वितरित किया जाना था. समिति में बैठे डायरेक्टर और कर्मचारियों ने कुछ लोगों को तो आधार कार्ड के हिसाब से प्रति व्यक्ति 3 बोरी यूरिया दिया, लेकिन कुछ ही देर बाद किसानों को बताया गया की यूरिया खत्म हो गई. ऐसे में किसानों में काफी आक्रोश है. वहीं, इसे लेकर किसान धरने पर बैठ गए हैं.

ये भी पढ़ें: कॉर्बेट के जिस जोन में नहीं बन सकती एक दीवार, वहां बन रहा आलीशान बंगला

धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि किसान सेवा सहकारी समिति एथल बुजुर्ग के कर्मचारी यूरिया को ब्लैक में बेच रहे हैं. ऐसे में किसानों को यूरिया नहीं मिल पा रही है. वहीं, समिति की आधार कार्ड मशीन का पुलिस ने जांच किया तो 436 बोरी यूरिया ब्लैक किए जाने की बात सामने आई, जिस पर किसान भड़क गए. हालांकि पुलिस ने किसानों को किसी तरह समझा बुझा कर मामले शांत कर दिया है वही, अब किसानों को आश्वासन दिया गया है कि मामले की जांच कराई जाएगी और जल्द ही किसानों को खाद मिल पाएगा.

लक्सर: सहकारी समिति एथल बुजुर्ग पर किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल पा रही है. ऐसे में किसान काफी परेशान है. खाद ना मिलने पर किसान धरने पर बैठ गए हैं. किसानों का आरोप है कि सहकारी समिति के कर्मचारी खाद और यूरिया को ब्लैक कर देते हैं, जिसके कारण किसानों को ये उपलब्ध नहीं हो पाती. किसानों का कहना है कि यूरिया वितरण में 436 बोरे यूरिया का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है.

दरअसल, वर्तमान में धान के अलावा अन्य फसलों के बोने का समय चल रहा है. इसके लिए किसानों को खाद और यूरिया की बेहद जरूरत है. लेकिन ये किसानों को नहीं मिल पा रहा है. किसानों का कहना है कि जो उर्वरक सहकारी समितियों पर आ रहा है, उसे कर्मचारी बिना रिकॉर्ड के अपने जानने वालों को बेच दे रहे हैं, कई बार ब्लैक करने का भी मामला सामने आया है.

ये भी पढ़ें: बिना मास्क के चालान कटा तो भड़के BJP विधायक, पुलिसकर्मी के मुंह पर फेंके पैसे

किसान सेवा सहकारी समिति एथल बुजुर्ग पर यूरिया से भरी दो गाड़ियां आईं. इस यूरिया को किसानों को वितरित किया जाना था. समिति में बैठे डायरेक्टर और कर्मचारियों ने कुछ लोगों को तो आधार कार्ड के हिसाब से प्रति व्यक्ति 3 बोरी यूरिया दिया, लेकिन कुछ ही देर बाद किसानों को बताया गया की यूरिया खत्म हो गई. ऐसे में किसानों में काफी आक्रोश है. वहीं, इसे लेकर किसान धरने पर बैठ गए हैं.

ये भी पढ़ें: कॉर्बेट के जिस जोन में नहीं बन सकती एक दीवार, वहां बन रहा आलीशान बंगला

धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि किसान सेवा सहकारी समिति एथल बुजुर्ग के कर्मचारी यूरिया को ब्लैक में बेच रहे हैं. ऐसे में किसानों को यूरिया नहीं मिल पा रही है. वहीं, समिति की आधार कार्ड मशीन का पुलिस ने जांच किया तो 436 बोरी यूरिया ब्लैक किए जाने की बात सामने आई, जिस पर किसान भड़क गए. हालांकि पुलिस ने किसानों को किसी तरह समझा बुझा कर मामले शांत कर दिया है वही, अब किसानों को आश्वासन दिया गया है कि मामले की जांच कराई जाएगी और जल्द ही किसानों को खाद मिल पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.