लक्सर: खानपुर थाना क्षेत्र में आवारा पशुओं ने आतंक मचाया हुआ है. आवारा पशुओं की वजह से लोगों की जान भी जा रही है. आवारा पशु हिंसक होकर लोगों पर हमला कर रहे है, जिससे उनकी जान पर बन आ रही है. ताजा मामला खानपुर थाना क्षेत्र के दल्लावाला गांव का है. यहां सांड के हमले से किसान की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, दल्लावाला गांव निवासी 55 साल का किसान रोग सिंह शनिवार सुबह को अपने खेत पर गए थे. खेत में पहले से ही मौजदू आवारा सांड ने उनकी पिता और बुग्गी में बंधे बैल पर हमला कर दिया. सांड के हमले से बुग्गी में बंधा बैल तो भाग गया, लेकिन उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए.
पढ़ें- हैवानियत! चलती कार में मां और 6 साल की बच्ची से गैंगरेप, लहूलुहान हालत में पटरी पर छोड़कर भागे आरोपी
परिजन रोग सिंह को गंभीर हालत में पास के सरकारी हॉस्पिटल में लेकर गए, जहां डॉक्टरों उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन रोग सिंह को लेकर रुड़की के सरकारी अस्पताल में गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. खानपुर थाना प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.