लक्सर: केवलपुरी गांव में अपने खेत पर काम करता हुए एक किसान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने बुरी तरह झुलस गया. वहीं, इस हादसे में किसान की मौके पर ही दर्जनाक मौत हो गई. जबकि, पास ही काम कर रहे तीन अन्य लोग इस हादसे में बाल-बाल बच गए.
जानकारी के मुताबिक, रोहताश (50) ने कुछ जमीन बटाई पर ले रखी है. शुक्रवार को रोहताश परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खेत पर गेहूं की बुवाई करने गया था. रोहताश ट्रैक्टर से खेत की बुवाई कर रहा था. तभी ट्रैक्टर पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर खेत में गिर गया. जिसके चपेट में आने से रोहताश की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें- हरिद्वार जेल से फिर मिला मोबाइल और सिम, सवालों में सुरक्षा व्यवस्था
वहीं, खेत में मौजूद छोटेलाल, कमल व सुरेंद्र ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. घटना का सूचना मिलते ही अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. साथ ही उन्होंने इस घटना के लिए विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विभाग को रोहताश की मौत का जिम्मेदार ठहराया.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी बृजपाल सिंह ने जैसे ही किसान के शव को कब्जे में लेना चाहा तो ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि, बाद में पुलिस के काफी समझाने के बाद ग्रामीण मान गए और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.