ETV Bharat / state

आत्मदाह की धमकी देने वाले BJP नेता गिरफ्तार, भाई ने पलायन की बात कही - Rohit imposed serious on police

भाजपा नेता जगजीवन राम के भाई ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि पुलिस-प्रशासन भू-माफियाओं के दबाव में आकर काम कर रही है. रोहित ने प्रदेश से पलायन करने की चेतावनी दी है.

roorkee
रुड़की
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 9:52 AM IST

Updated : Apr 15, 2022, 10:07 AM IST

रुड़की: आत्मदाह की धमकी देने वाले भाजपा नेता जगजीवन राम को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जिसके बाद जगजीवन राम के भाई रोहित कुमार ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि पुलिस-प्रशासन भू-माफियाओं के दबाव में आकर ये कार्रवाई कर रहा है. ऐसे में उन्होंने प्रदेश से पलायन की चेतावनी दी है.आज रोहित अपने अन्य परिजनों के साथ धरने पर बैठेंगे और सभी सदस्यों को जेल भेजने की मांग करेंगे.

बता दें, रुड़की में गुरुवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के गढ़वाल मंडल संयोजक जगजीवन राम के भाई रोहित कुमार ने बताया कि उनके भाई लंबे समय से भू-माफियाओं से लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि करीब 100 करोड़ का घोटाला है, जिसके खिलाफ वह लंबे समय से संघर्षरत हैं.

जगजीवन राम के भाई ने पुलिस प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप.

कार्रवाई न होने पर वह 10 दिसंबर, 2021 को आत्मदाह के लिए रूड़की तहसील में पेड़ पर चढ़े थे. तब प्रशासन की ओर से दो महीने में कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था, लेकिन चार माह बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर जगजीवन राम ने दोबारा 16 अप्रैल को आत्मदाह की चेतावनी दी थी.

रोहित कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह रुड़की कोतवाली पुलिस उनके कनखल स्थित आवास पर पहुंची और अभद्रता करते हुए उनके भाई जगजीवन राम को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद आनन-फानन में उनका मेडिकल करवाकर जेल भेज दिया. रोहित का आरोप है कि भू-माफियाओं के दबाब में उनके भाई पर इस प्रकार की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि अब उनके भाई को गिरफ्तार करने के कारण वह आज रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर परिजनों और ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठेंगे और सभी को जेल भेजने की मांग करेंगे.
पढ़ें- पूर्व विधायक संजीव आर्य पर धारदार हथियार से हमला, हाथ में लगी हल्की चोट

रोहित ने कहा कि मजबूरन उन्हें और उनके परिवार को प्रदेश से पलायन को मजबूर होना पड़ेगा. क्योंकि उत्तर-प्रदेश का शासन, उत्तराखंड से लाख दर्जे अच्छा है और वहां सभी की सुनवाई होती है. ऐसे में वह उत्तर-प्रदेश में जाकर ही रहेंगे.

रुड़की: आत्मदाह की धमकी देने वाले भाजपा नेता जगजीवन राम को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जिसके बाद जगजीवन राम के भाई रोहित कुमार ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि पुलिस-प्रशासन भू-माफियाओं के दबाव में आकर ये कार्रवाई कर रहा है. ऐसे में उन्होंने प्रदेश से पलायन की चेतावनी दी है.आज रोहित अपने अन्य परिजनों के साथ धरने पर बैठेंगे और सभी सदस्यों को जेल भेजने की मांग करेंगे.

बता दें, रुड़की में गुरुवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के गढ़वाल मंडल संयोजक जगजीवन राम के भाई रोहित कुमार ने बताया कि उनके भाई लंबे समय से भू-माफियाओं से लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि करीब 100 करोड़ का घोटाला है, जिसके खिलाफ वह लंबे समय से संघर्षरत हैं.

जगजीवन राम के भाई ने पुलिस प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप.

कार्रवाई न होने पर वह 10 दिसंबर, 2021 को आत्मदाह के लिए रूड़की तहसील में पेड़ पर चढ़े थे. तब प्रशासन की ओर से दो महीने में कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था, लेकिन चार माह बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर जगजीवन राम ने दोबारा 16 अप्रैल को आत्मदाह की चेतावनी दी थी.

रोहित कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह रुड़की कोतवाली पुलिस उनके कनखल स्थित आवास पर पहुंची और अभद्रता करते हुए उनके भाई जगजीवन राम को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद आनन-फानन में उनका मेडिकल करवाकर जेल भेज दिया. रोहित का आरोप है कि भू-माफियाओं के दबाब में उनके भाई पर इस प्रकार की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि अब उनके भाई को गिरफ्तार करने के कारण वह आज रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर परिजनों और ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठेंगे और सभी को जेल भेजने की मांग करेंगे.
पढ़ें- पूर्व विधायक संजीव आर्य पर धारदार हथियार से हमला, हाथ में लगी हल्की चोट

रोहित ने कहा कि मजबूरन उन्हें और उनके परिवार को प्रदेश से पलायन को मजबूर होना पड़ेगा. क्योंकि उत्तर-प्रदेश का शासन, उत्तराखंड से लाख दर्जे अच्छा है और वहां सभी की सुनवाई होती है. ऐसे में वह उत्तर-प्रदेश में जाकर ही रहेंगे.

Last Updated : Apr 15, 2022, 10:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.