रुड़की: गंगनहर किनारे स्थित एक मंदिर पर किये गए अतिक्रमण को आज प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश पर मुक्त कराया. इस दौरान प्रशासन की टीम को कब्जाधारियों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन मौके पर भारी पुलिस बल ने सख्ती दिखाते हुए मंदिर को कब्जा मुक्त करा लिया.
बता दें कि रुड़की में गंगनहर किनारे स्थित एक मंदिर के पुजारी ने ही अवैध कब्जा कर लिया था. वहीं, कब्जे वाली जगह को अन्य कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. जिस कारण मंदिर में आने वाले श्रद्धालु को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
ये भी पढ़ें: देहरादून: आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने थामा 'आस' का दामन
वहीं, इस अवैध कब्जे की शिकायत जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष नितिन शर्मा ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से की थी और हाईकोर्ट में भी एक याचिका लगाईं गई थी, जिसके बाद आज हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने मंदिर को अवैध कब्जे से मुक्त करा दिया. इस दौरान प्रशासन की टीम को कब्जाधारियों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद मंदिर को कब्जा मुक्त करा लिया गया.