लक्सर: लोक निर्माण विभाग की लक्सर डिवीजन में तैनात रहे अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया. अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कार्यालय में आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गयी है. इसके बाद कार्यालय में तैनात कर्मचारियों के सैंपल लिए जाने की तैयारी की जा रही है.
दरअसल, लोक निर्माण विभाग की लक्सर डिवीजन में तैनात रहे एक अधिकारी का काफी दिनों पहले प्रमोशन के साथ ट्रांसफर हो गया था. वह वर्तमान में देहरादून रह रहे हैं. बताया गया कि अधिकारी की तबीयत बिगड़ने पर उनका सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था. इसी बीच सोमवार को लक्सर कार्यालय में तैनात एक अवर अभियंता व सहायक अभियंता किसी काम से देहरादून गए और अधिकारी से मिले थे. उनसे मिलने के बाद मंगलवार को वापस लौटकर वह कार्यालय में अन्य कर्मचारियों के साथ कार्य कर रहे थे. इसी बीच मंगलवार की शाम को देहरादून में अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गयी. इसके बाद उनसे मिलकर आए दोनों कर्मचारियों के अलावा अन्य कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया. आनन फानन में कार्यालय के मुख्य द्वार पर एक कर्मी को तैनात कर कार्यालय में किसी भी व्यक्ति के आने जाने पर रोक लगा दी गयी है.
ये भी पढ़ें: परिजनों का हॉस्पिटल पर आरोप, महिला की मौत के बाद भी करता रहा इलाज का ढोंग
लोनिवि के ईई चंदन सिंह नेगी ने बताया कि पूर्व में तैनात अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने तथा वर्तमान में तैनात कर्मचारियों के उनसे मिलने की जानकारी के बाद कार्यालय में आवाजाही बंद करा दी गई है. दोनों कर्मचारी किन-किन लोगों से मिले इसकी जानकारी की जा रही है. सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया जा रहा है.