हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार का एक बड़ा क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से घिरा है. इसी कारण आये दिन जंगल से निकलकर जंगली जानवर रिहायशी क्षेत्रों की तरफ चले आते हैं. ताजा मामला हरिद्वार जनपद के जगजीतपुर की राजा गार्डन कॉलोनी का है. यहां 3 हाथी जंगल से निकलकर अपनी भूख मिटाने रिहायशी इलाके की तरफ आ धमके. हालांकि, ये कोई पहला मामला नहीं है. इस तरह की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं.
जगजीतपुर क्षेत्र के राजा गार्डन कि आनंद धाम कॉलोनी में बीते रात 3 हाथी आबादी वाले क्षेत्र में आ धमके. यहां स्थानीय निवासी के घर में लगे सीसी कैमरे में हाथियों को साफ देखा जा सकता है.
पढ़ें- उत्तराखंड: कई IAS और PCS अधिकारियों के ट्रांसफर, जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी
हालांकि, हाथियों द्वारा किसी भी तरह का कोई उत्पाद नहीं मचाया गया. हाथी शांतिपूर्वक वहां से गुजर गए. स्थानीय निवासियों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद उसे जंगल में खदेड़ा गया.