ETV Bharat / state

रुड़की: हाथियों से आतंक से परेशान ग्रामीण, वन महकमे से की निजात दिलाने की मांग - people are disturbed in Khanpur forest range of Roorkee

रुड़की के खानपुर वन रेंज से सटे क्षेत्रों में हाथियों के आतंक से किसान परेशान हैं. हाथी शाम ढलते ही खेतों का रुख कर रहे हैं और फसलों को रौंद रहे हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 12:29 PM IST

Updated : Nov 9, 2019, 1:35 PM IST

रुड़की: प्रदेश का किसान पहले ही कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है. वहीं रुड़की के खानपुर वन रेंज से सटे क्षेत्रों में हाथियों के आतंक से किसान परेशान हैं. हाथी शाम ढलते ही खेतों का रुख कर रहे हैं और फसलों को रौंद रहे हैं. लोगों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. जिससे क्षेत्रवासियों में खासा रोष है.

हाथियों से आतंक से परेशान ग्रामीण.

गौर हो कि रुड़की के खानपुर वन रेंज से सटे क्षेत्र खेडी शिकोहपुर,तेलपुरा,बुधवा शहीद,गोकल वाला,बनजारे वाला आदी दर्जनों गांवों में हाथियों के आतंक से किसान परेशान हैं. हाथी शाम ढलते ही खेतों का रुख कर रहे हैं और फसलों को रौंद रहे हैं. जिससे किसानों की सालभर की मेहनत पर पानी फिर रहा है. वहीं फसल को नुकसान पहुंचने से किसानों को आजीविका की चिंता सता रही है. दरसल, इन दिनों गन्ने की फसल तैयार है. कई किसानों ने पैसे उधार लेकर गन्ने की खेती की है.

पढ़ें-अधिकारियों ने पार की लापरवाही की हद, 10 सालों में 6 KM भी नहीं बन पाई ये सड़क

फसल चौबट होने से किसान खासे परेशान हैं. किसानों का कहना है कि वे स्वयं हाथियों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं तो हाथी उन पर हमलावर हो रहे हैं. जिससे लोग काफी डरे हुए हैं. लोगों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. जिससे क्षेत्रवासियों में खासा रोष है. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि जब जिम्मेदार अधिकारियों को हाथियों से निजात दिलाने की मांग की तो वे उल्टा लोगों से समय मांग रहे हैं.

रुड़की: प्रदेश का किसान पहले ही कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है. वहीं रुड़की के खानपुर वन रेंज से सटे क्षेत्रों में हाथियों के आतंक से किसान परेशान हैं. हाथी शाम ढलते ही खेतों का रुख कर रहे हैं और फसलों को रौंद रहे हैं. लोगों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. जिससे क्षेत्रवासियों में खासा रोष है.

हाथियों से आतंक से परेशान ग्रामीण.

गौर हो कि रुड़की के खानपुर वन रेंज से सटे क्षेत्र खेडी शिकोहपुर,तेलपुरा,बुधवा शहीद,गोकल वाला,बनजारे वाला आदी दर्जनों गांवों में हाथियों के आतंक से किसान परेशान हैं. हाथी शाम ढलते ही खेतों का रुख कर रहे हैं और फसलों को रौंद रहे हैं. जिससे किसानों की सालभर की मेहनत पर पानी फिर रहा है. वहीं फसल को नुकसान पहुंचने से किसानों को आजीविका की चिंता सता रही है. दरसल, इन दिनों गन्ने की फसल तैयार है. कई किसानों ने पैसे उधार लेकर गन्ने की खेती की है.

पढ़ें-अधिकारियों ने पार की लापरवाही की हद, 10 सालों में 6 KM भी नहीं बन पाई ये सड़क

फसल चौबट होने से किसान खासे परेशान हैं. किसानों का कहना है कि वे स्वयं हाथियों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं तो हाथी उन पर हमलावर हो रहे हैं. जिससे लोग काफी डरे हुए हैं. लोगों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. जिससे क्षेत्रवासियों में खासा रोष है. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि जब जिम्मेदार अधिकारियों को हाथियों से निजात दिलाने की मांग की तो वे उल्टा लोगों से समय मांग रहे हैं.

Intro:रूडकी

रूड़की: 4 समस्याओं के साथ साथ कर्ज़ का बोझ किसानों की कमर पहले ही तोड़ चूका है ऊपर से जंगली जानवरों का तैयार सालाना फसलों को तबाह कर देना कितना दुखदाई होता है और किसानों को फ़िर कितना गुस्सा आता होगा इसका अंदाज़ा एक किसान ही लगा सकता है। क्या है पूरा मामला देखिये इस खास रिपोर्ट में।

दरअसल गन्ने की फसल तैयार है साल भर किसानो ने इस फसल के ऊपर उधार लेकर खाया है किसी को शादी करनी है तो किसी को मकान बनाना है लेकिन वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही और कर्मचारियों का निकम्मा पन इस बार रूड़की के बुग्गावाला क्षेत्र के किसानों पर भारी पड़ रहा है।

Body:बता दें कि हरिद्वार ज़िले की सामान्य वन श्रेणी की खानपुर वन रेंज से सटे खेडी शिकोहपुर ,तेलपुरा ,बुधवा शहीद ,गोकल वाला ,बनजारे वाला आदी दर्जनों गांवों में इन दिनों जंगली जानवरों खासकर हाथियों का आतंक जोरो पर है। लगभग पिछले 20 दिनो से जंगली जानवर हर रोज़ शाम ढलते ही किसानों की तैयार फसलों की तबाही के लिए आ जाते है और गरीब किसानों की साल भर की रोजी रोटी को तबाह कर चले जाते है। वहीं किसानों की जान का खतरा भी बराबर बना रहता है। कई बार ऐसा भी हुआ है कि किसान हाथियों के आतंक से मौत की नींद सो गया है।


वहीं अब अफसोस है तो इस बात को लेकर की शिकायतों के बाद भी वन महकमे के अधिकारी कुम्भकर्णी नींद सोए हुए है। बीती रात किसानों को हाथियों ने खूब दौड़ाया तो आज किसान इकट्ठा होकर खानपुर रेंजर के दफ्तर जा पहुंचे और रेंजर का घेराव किया किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। उनका कहना है कि आखिर उनके लिए सरकार या कोई क्यो सोचने को तैयार नही है।Conclusion:वहीं खानपुर रेंजर राम सिंह से जब हमने बात की तो पहले तो उन्होंने कैमरे के सामने बातचीत करने से ही इनकार कर दिया लेकिन जब हमने किसानों के दुःखों दर्दो के लिए सवाल किए तो रेंजर साहब ने बडे ही इत्मीनान के साथ जवाब दिया कि वो कोशिश कररहे है और कुछ दिनों में इसका समाधान ज़रूर निकल जाएगा।

वहीं किसान जितने परेशान है उनकी परेशानी को लेकर वन महकमा या सिस्टम गम्भीर क्यो नही यह एक चिंताजनक सवाल ज़रूर है। और बड़ी बात ये है कि किसानों के हंगामा करने के बाद भी ज़िम्मेदार अधिकारी कोई समस्या का समाधन न करके उल्टा 10 पंद्रह दिनों का समय मांग रहे है। तब तक हाथी जो फसलों का नुकसान कर रहे है वो तो है ही कोई अनहोनी अगर हो गई उसका ज़िम्मेदार कौन होगा ये एक बड़ा सवाल है।


बाइट - पीड़ित किसान 1,2 ,3 ,4 ,5 ,6 ,7
बाइट - राम सिंह (रेंजर खानपुर वन श्रेणी)


Last Updated : Nov 9, 2019, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.