हरिद्वार: राजाजी टाइगर रिजर्व के जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्र में वन्य जीवों का आने-जाने का सिलसिला जारी है, शनिवार देर रात जगजीतपुर क्षेत्र की संत एनक्लेव कॉलोनी में 3 हाथी घुस आए. हाथियों के झुंड को देखते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. लोग घरों में कैद हो गए. सूचना मिलते ही वन प्रभाग की टीम ने मौके तीनों हाथियों को जंगल की ओर भगा दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो: सोशल मीडिया पर हाथी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. संत एनक्लेव निवासी राजीव शर्मा ने बताया कि आए दिन हाथियों का झुंड कॉलोनी से गुजर कर लक्सर रोड पार करके अचीवर होम पब्लिक स्कूल के बगल से होकर गुरुकुल के साइड जाते हैं. ऐसे में संत एनक्लेव और आसपास के लोगों में भय का माहौल है. हालांकि, गनीमत रही कि हाथियों को किसी कोई हानि नहीं पहुंचाई.
कॉलोनी में मगरमच्छ घुसने से हड़कंप: हरिद्वार के जगदीशपुर स्थित राजा गार्डन गणपति धाम फेस-3 कॉलोनी में बीती रात मगरमच्छ आने से हड़कंप मच गया, जिसकी सूचना वन विभाग दी गई. वन विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद मगरमच्छ पर काबू पाया और उसे अपने साथ ले गई.
रेंज अधिकारी दिनेश नौडियाल ने बताया कि करीब 11 बजे के करीब सूचना मिली कि गणपति धाम फेज 3 में मगरमच्छ दिखा है. जिसके बाद वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मगरमच्छ का रेस्क्यू किया. नौटियाल ने बताया मगरमच्छ पानी की तलाश में शायद इस इलाके में आ गया था, जिसे रेस्क्यू करने के बाद गंगा में छोड़ दिया गया है.