ETV Bharat / state

Elephant died in accident: हरिद्वार में ट्रेन की टक्कर से हाथी की मौत, झुंड से भटक गया था गजराज - झुंड से बिछड़ गया था हाथी

Elephant collided with train हरिद्वार में आए दिन हाथियों का झुंड चंडी देवी के जंगलों से शहर की ओर आता है. सोमवार रात को झुंड से बिछड़े एक हाथी को ट्रेन ने टक्कर मार दी. हाथी की मौत हो गई है. वन विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं.

Elephant died in accident
हरिद्वार हाथी समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 19, 2023, 1:52 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 12:42 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड के रेलवे ट्रैक लगातार हाथियों के लिए मौत की वजह बन रहे हैं. हरिद्वार से लेकर देहरादून तक का रेलवे ट्रैक कई बार हाथियों की जान ले चुका है. एक बार फिर से एक नर हाथी ट्रेन की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठा है. मामला सोमवार देर रात हरिद्वार के सीतापुर फाटक का है. यहां पर उपासना एक्सप्रेस की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई.

ट्रेन की टक्कर से हाथी की मौत: देर रात देहरादून से उपासना एक्सप्रेस यात्रियों को लेकर चली थी. देहरादून से लेकर हरिद्वार रेलवे स्टेशन तक पहुंची ट्रेन जैसे ही स्टेशन से थोड़ा आगे निकली, वैसे ही सीतापुर फाटक के पास एक नर हाथी ट्रेन के इंजन के आगे खड़ा दिखाई दिया. लेकिन जब तक ब्रेक लगाते तब तक हाथी नीचे गिर चुका था. बताया जा रहा है कि नीचे गिरने के तुरंत बाद हाथी की मौत भी हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त हाथी के चिल्लाने की आवाज भी आई. जिसको सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए.

झुंड से बिछड़ गया था हाथी: हरिद्वार के सीतापुर, ज्वालापुर, मिस्सरपुर, फेरूपुर और जगदीशपुर क्षेत्र में रोजाना एक हाथियों का झुंड चंडी देवी के जंगलों से होते हुए शहर की तरफ आता है. इसका आने का समय रोजाना शाम ढलते ही है. जबकि वापसी में सुबह 4 से 5 बजे यह हाथियों का झुंड जंगल की तरफ जाता है. बताया जा रहा है कि यह उसी झुंड का एक हाथी था. इसके पीछे दूसरे कई हाथी भी थे. फिलहाल मृतक हाथी का पोस्टमार्टम रेस्क्यू सेंटर में करवाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: तराई वन प्रभाग में दो सप्ताह के अंदर एक और हाथी की मौत, पड़ताल में जुटा वन महकमा

वन विभाग ने दिए जांच के आदेश: इससे पहले भी हरिद्वार से लेकर देहरादून के बीच में कई हाथी ट्रेन की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं वन विभाग ट्रेन की गति को लेकर हरिद्वार डिवीजन से बातचीत कर रहा है. आगे की कार्रवाई के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: हाथी की मौत के बाद जागा वन महकमा, स्पीड गन से ट्रेनों की रफ्तार की करेगा निगरानी

हरिद्वार: उत्तराखंड के रेलवे ट्रैक लगातार हाथियों के लिए मौत की वजह बन रहे हैं. हरिद्वार से लेकर देहरादून तक का रेलवे ट्रैक कई बार हाथियों की जान ले चुका है. एक बार फिर से एक नर हाथी ट्रेन की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठा है. मामला सोमवार देर रात हरिद्वार के सीतापुर फाटक का है. यहां पर उपासना एक्सप्रेस की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई.

ट्रेन की टक्कर से हाथी की मौत: देर रात देहरादून से उपासना एक्सप्रेस यात्रियों को लेकर चली थी. देहरादून से लेकर हरिद्वार रेलवे स्टेशन तक पहुंची ट्रेन जैसे ही स्टेशन से थोड़ा आगे निकली, वैसे ही सीतापुर फाटक के पास एक नर हाथी ट्रेन के इंजन के आगे खड़ा दिखाई दिया. लेकिन जब तक ब्रेक लगाते तब तक हाथी नीचे गिर चुका था. बताया जा रहा है कि नीचे गिरने के तुरंत बाद हाथी की मौत भी हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त हाथी के चिल्लाने की आवाज भी आई. जिसको सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए.

झुंड से बिछड़ गया था हाथी: हरिद्वार के सीतापुर, ज्वालापुर, मिस्सरपुर, फेरूपुर और जगदीशपुर क्षेत्र में रोजाना एक हाथियों का झुंड चंडी देवी के जंगलों से होते हुए शहर की तरफ आता है. इसका आने का समय रोजाना शाम ढलते ही है. जबकि वापसी में सुबह 4 से 5 बजे यह हाथियों का झुंड जंगल की तरफ जाता है. बताया जा रहा है कि यह उसी झुंड का एक हाथी था. इसके पीछे दूसरे कई हाथी भी थे. फिलहाल मृतक हाथी का पोस्टमार्टम रेस्क्यू सेंटर में करवाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: तराई वन प्रभाग में दो सप्ताह के अंदर एक और हाथी की मौत, पड़ताल में जुटा वन महकमा

वन विभाग ने दिए जांच के आदेश: इससे पहले भी हरिद्वार से लेकर देहरादून के बीच में कई हाथी ट्रेन की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं वन विभाग ट्रेन की गति को लेकर हरिद्वार डिवीजन से बातचीत कर रहा है. आगे की कार्रवाई के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: हाथी की मौत के बाद जागा वन महकमा, स्पीड गन से ट्रेनों की रफ्तार की करेगा निगरानी

Last Updated : Sep 25, 2023, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.