ETV Bharat / state

रुड़की: पिटबुल के हमले में घायल महिला ने तोड़ा दम, कुत्ते के मालिक पर दर्ज हो चुका है केस - रुड़की ताजा खबर

Roorkee Woman Died in Pit Bull Dog Attack दुनिया के 41 देशों में प्रतिबंधित पिटबुल डॉग के हमले में घायल बुजुर्ग महिला की जान नहीं बचाई जा सकी है. महिला ने इलाज के दौरान एम्स ऋषिकेश में दम तोड़ दिया. महिला की मौत की खबर मिलते ही घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों के होश उड़े हुए हैं. उन्हें डर सता रहा है कि कहीं उन पर भी हमला न कर दें. उधर, पुलिस ने पिटबुल के मालिक पर केस दर्ज कर लिया है.

Pit Bull Dog
पिटबुल डॉग
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 18, 2023, 3:23 PM IST

Updated : Dec 18, 2023, 3:41 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में पिटबुल के हमले में घायल बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है. महिला का इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा था. जहां उसने दम तोड़ दिया. बुजुर्ग महिला की मौत की सूचना मिलते ही रुड़की पुलिस एम्स ऋषिकेश पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया. पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए वैधानिक राय ले रही है.

बुजुर्ग महिला को पिटबुल ने बुरी तरह से नोचा: बता दें कि बीती 8 दिसंबर को रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा गांव निवासी केला देवी (उम्र 70 वर्ष) पोस्ट ऑफिस वाली गली में अपने जान पहचान वाले के घर जा रही थी. इसी दौरान पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने केला देवी पर जानलेवा हमला कर दिया. जब महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह महिला को कुत्ते से छुड़ाया. वहीं, इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थीं.

पिटबुल के मालिक के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस ले चुकी महिला का बयान: इसके बाद घायल अवस्था में महिला को रुड़की के सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया. उधर, महिला के बेटे संजय ने पिटबुल के मालिक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. तहरीर के आधार पर पुलिस ने कुत्ते के मालिक पर केस दर्ज किया. साथ ही पुलिस ने एम्स पहुंचकर महिला के बयान दर्ज किए. वहीं, महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

पिटबुल के खौफ में लोग, पालने पर रोक लगाने की उठाई मांगः उधर, बुजुर्ग महिला की मौत की खबर मिलने के बाद से ही घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोगों को डर सता रहा है कि भविष्य में पिटबुल कुत्ता किसी पर भी हमला कर सकता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस नस्ल के कुत्ते के घर में पालने पर रोक लगानी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो.
ये भी पढ़ेंः आखिर अचानक हिंसक क्यों हो रहे पालतू डॉग? जानिए कैसे करें काबू

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में पिटबुल के हमले में घायल बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है. महिला का इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा था. जहां उसने दम तोड़ दिया. बुजुर्ग महिला की मौत की सूचना मिलते ही रुड़की पुलिस एम्स ऋषिकेश पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया. पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए वैधानिक राय ले रही है.

बुजुर्ग महिला को पिटबुल ने बुरी तरह से नोचा: बता दें कि बीती 8 दिसंबर को रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा गांव निवासी केला देवी (उम्र 70 वर्ष) पोस्ट ऑफिस वाली गली में अपने जान पहचान वाले के घर जा रही थी. इसी दौरान पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने केला देवी पर जानलेवा हमला कर दिया. जब महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह महिला को कुत्ते से छुड़ाया. वहीं, इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थीं.

पिटबुल के मालिक के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस ले चुकी महिला का बयान: इसके बाद घायल अवस्था में महिला को रुड़की के सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया. उधर, महिला के बेटे संजय ने पिटबुल के मालिक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. तहरीर के आधार पर पुलिस ने कुत्ते के मालिक पर केस दर्ज किया. साथ ही पुलिस ने एम्स पहुंचकर महिला के बयान दर्ज किए. वहीं, महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

पिटबुल के खौफ में लोग, पालने पर रोक लगाने की उठाई मांगः उधर, बुजुर्ग महिला की मौत की खबर मिलने के बाद से ही घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोगों को डर सता रहा है कि भविष्य में पिटबुल कुत्ता किसी पर भी हमला कर सकता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस नस्ल के कुत्ते के घर में पालने पर रोक लगानी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो.
ये भी पढ़ेंः आखिर अचानक हिंसक क्यों हो रहे पालतू डॉग? जानिए कैसे करें काबू

Last Updated : Dec 18, 2023, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.