ETV Bharat / state

बुजुर्ग महिला को वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत - बुजुर्ग महिला को वाहन ने मारी टक्कर

सहारनपुर निवासी सुनीता देवी शुक्रवार रात घर जा रही थी. इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे वाहन ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया.

Haridwar latest news
बुजुर्ग महिला को वाहन ने मारी टक्कर
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 5:03 PM IST

हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार देर रात क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन ने सड़क किनारे चल रही एक बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी. ऐसे में महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां आज सुबह इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. वहीं, महिला के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सहारनपुर निवासी सुनीता देवी शुक्रवार रात घर जा रही थी. इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे वाहन ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. वहीं, आसपास मौजूद लोगों ने महिला को गंभीर हालत में मेट्रो अस्पताल पहुंचाया. वहीं, आज सुबह घायल महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

पढ़ें- Agnipath Protest: हरिद्वार में देशभर के किसानों का पैदल मार्च, राकेश टिकैत के नेतृत्व में विरोध

थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि इस मामले में मृतका के बेटे की तहरीर पर वाहन चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है. वाहन संख्या के आधार पर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार देर रात क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन ने सड़क किनारे चल रही एक बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी. ऐसे में महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां आज सुबह इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. वहीं, महिला के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सहारनपुर निवासी सुनीता देवी शुक्रवार रात घर जा रही थी. इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे वाहन ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. वहीं, आसपास मौजूद लोगों ने महिला को गंभीर हालत में मेट्रो अस्पताल पहुंचाया. वहीं, आज सुबह घायल महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

पढ़ें- Agnipath Protest: हरिद्वार में देशभर के किसानों का पैदल मार्च, राकेश टिकैत के नेतृत्व में विरोध

थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि इस मामले में मृतका के बेटे की तहरीर पर वाहन चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है. वाहन संख्या के आधार पर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.