लक्सर: लॉकडाउन के कारण लक्सर में पूर्ण रूप से बाजार बंद रहे. तहसील, बैंक और सभी जगह सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि जरूरी काम के लिए इक्का- दुक्का लोगों का आना जाना जारी रहा.
बता दें कि कोरोना मरीजों की बढ़की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन का निर्णय लिया. जिसमें चार जिलों में दो दिन का लॉकडाउन लगाया जाएगा. लक्सर क्षेत्र में भी लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. लक्सर में लॉकडाउन के दौरान सड़कें सुनी रही. मेन बाजार, हरिद्वार रोड, बालावाली रोड, पुरकाजी रोड, सोसायटी रोड, लोको बाजार, पूर्ण रूप से बंद रहे. हालांकि इक्का- दुक्का लोगों की आवाजाही जरूर देखने को मिली.
पुलिस ने लाउडस्पीकर से लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की अपील की. साथ ही सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन कराने के लिए भी लोगों को कहा. हाल ही में लक्सर क्षेत्र में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है. जिसके चलते लोग लॉकडाउन का पूरा पालन करते नजर आये. एक तरफ जहां बाजारों में सन्नाटा पसरा नजर आया. वही बैंक, सरकारी दफ्तर, तहसील भी बंद रहे.
पढ़ें: हल्द्वानी: सोलर फेंसिंग से रुकेगी मानव और वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं
इस बावत व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन का फैसला लिया है, जो कि सराहनीय है. सभी लोग इसमें सहयोग भी दे रहे हैं.