ETV Bharat / state

दवा फैक्ट्री में रैपर बदलने का चल रहा था 'खेल', ड्रग्स विभाग की छापेमारी में सच आया सामने, प्रॉडक्शन कराया बंद - Drugs department raids drug factory in Roorkee

ड्रग्स विभाग की टीम ने रुड़की के एक दवा फैक्ट्री का निरीक्षण किया. इस दौरान फैक्ट्री में खुले में दवाई रखी हुई मिली. साथ ही दूसरे कंपनी की दवा पर फैक्ट्री में अपनी कंपनी का रैपर लगाया जा रहा था. जिसके बाद टीम ने दवा का प्रोडक्शन बंद करा दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 10:04 PM IST

Updated : Apr 28, 2023, 10:21 PM IST

दवा फैक्ट्री में रैपर बदलने का चल रहा था 'खेल'

रुड़की: हरिद्वार जिले में फर्जी तरीके से दवा बनाने का खेल चल रहा है. इसको लेकर आज ड्रग्स विभाग की टीम ने मंगलौर क्षेत्र स्थित दवा फैक्ट्री का औचक निरीक्षण किया. जिसमे दूसरी कंपनी का रैपर बदल कर अपनी कंपनी का रैपर लगाया जा रहा था. निरीक्षण करने पहुंची ड्रग्स विभाग अधिकारी अनिता भारती ने कंपनी प्रोडक्शन बंद करा दिया.

निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री में दवाइया भी खुली पड़ी हुई थी. साथ ही कई दवाइयों के रैपर भी खुले हुए थे. वही, फैक्ट्री में इतनी बड़ी लापरवाही उजागर होने से दवा की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा होने लगे हैं. वहीं, ड्रग्स विभाग की छापेमारी से दवा फैक्ट्री स्वामियों में हड़कंप मचा रहा.

शुक्रवार को ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती मंगलौर स्थित दवा फैक्ट्री में निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान फैक्ट्री में कई महत्त्वपूर्ण दवाइयां खुली पड़ी हुई थी. साथ ही दूसरी कंपनी की दवाइयों पर अपनी कंपनी का रैपर लगाया जा रहा था. ड्रग्स के सभी नियमों का उल्लंघन किया गया था. इस दौरान ड्रग्स विभाग की टीम ने दवा का प्रोडक्शन बंद करा दिया और कंपनी के दस्तावेजों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: अवैध खनन मामले में लक्सर प्रशासन की छापेमारी, तीन भंडारण किए गए सीज

फैक्ट्री में इस तरह की लापरवाही पाए जाने के बाद दवा कंपनी पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है. इससे पहले भी भगवानपुर की एक फैक्ट्री में दवाओं की डेट बदल कर बाजार में बेची जा रही थी. स्वास्थ्य विभाग को ऐसी सभी दवा फैक्ट्री का निरीक्षण करना चाहिए. जिसमें रैपर बदल कर दवाइयों को बाजार में उतारा जा रहा है और लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ किया जा रहा है.

दवा फैक्ट्री में रैपर बदलने का चल रहा था 'खेल'

रुड़की: हरिद्वार जिले में फर्जी तरीके से दवा बनाने का खेल चल रहा है. इसको लेकर आज ड्रग्स विभाग की टीम ने मंगलौर क्षेत्र स्थित दवा फैक्ट्री का औचक निरीक्षण किया. जिसमे दूसरी कंपनी का रैपर बदल कर अपनी कंपनी का रैपर लगाया जा रहा था. निरीक्षण करने पहुंची ड्रग्स विभाग अधिकारी अनिता भारती ने कंपनी प्रोडक्शन बंद करा दिया.

निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री में दवाइया भी खुली पड़ी हुई थी. साथ ही कई दवाइयों के रैपर भी खुले हुए थे. वही, फैक्ट्री में इतनी बड़ी लापरवाही उजागर होने से दवा की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा होने लगे हैं. वहीं, ड्रग्स विभाग की छापेमारी से दवा फैक्ट्री स्वामियों में हड़कंप मचा रहा.

शुक्रवार को ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती मंगलौर स्थित दवा फैक्ट्री में निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान फैक्ट्री में कई महत्त्वपूर्ण दवाइयां खुली पड़ी हुई थी. साथ ही दूसरी कंपनी की दवाइयों पर अपनी कंपनी का रैपर लगाया जा रहा था. ड्रग्स के सभी नियमों का उल्लंघन किया गया था. इस दौरान ड्रग्स विभाग की टीम ने दवा का प्रोडक्शन बंद करा दिया और कंपनी के दस्तावेजों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: अवैध खनन मामले में लक्सर प्रशासन की छापेमारी, तीन भंडारण किए गए सीज

फैक्ट्री में इस तरह की लापरवाही पाए जाने के बाद दवा कंपनी पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है. इससे पहले भी भगवानपुर की एक फैक्ट्री में दवाओं की डेट बदल कर बाजार में बेची जा रही थी. स्वास्थ्य विभाग को ऐसी सभी दवा फैक्ट्री का निरीक्षण करना चाहिए. जिसमें रैपर बदल कर दवाइयों को बाजार में उतारा जा रहा है और लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 28, 2023, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.