लक्सर: मुरादाबाद मंडल रेल प्रबंधक ने मंगलवार को लक्सर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर गंदगी देख उन्होंने अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई. साथ ही उन्होंने कहा कि लक्सर-हरिद्वार के मध्य रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा.
मुरादाबाद मण्डल डीआरएम तरुण प्रकाश स्पेशल ट्रेन से मंगलवार को लक्सर पहुंचे. यहां रेलवे स्टेशन में बुकिंग ऑफिस अधिकारी, गेस्ट हाउस बुकिंग ऑफिस की नवनिर्मित मनोरंजन सदन की बिल्डिंग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए रेलवे अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई.
ये भी पढ़ें: टैक्स बचाने के चक्कर में दुकानदार सरकारी बसों से ढो रहे सामान, विभाग को लगा रहे चूना
मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश ने बताया कि लक्सर-हरिद्वार के मध्य रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य दो चरणों में पूरा होना है. पहले चरण में लक्सर से रेलवे स्टेशन के मध्य कार्य इस वर्ष दिसंबर माह से पूर्व पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद दूसरे चरण में एक्क्ड़ से हरिद्वार के मध्य का कार्य पूरा होना है. उन्होंने बताया कि एक्क्ड़ और हरिद्वार के बीच एक पुल का निर्माण होना है, जिसके चलते कार्य में थोड़ा विलंब हो रहा है. हालांकि, इसका टेंडर निकाला जा चुका है.
उन्होंने बताया कि लक्सर में रेलवे टिकट घर की पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर यहां नए प्लेटफार्म का निर्माण होना है. साथ ही रेलवे टिकट घर के लिए यहां बनाई गई नई बिल्डिंग में स्थानांतरित किया जाना है.