लक्सर: रुड़की रोड पर सोलानी पुल के पास खनन सामग्री से भरी ट्रैक्टर ट्राली खाई में गिर गई. इस घटना में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
बता दें लक्सर क्षेत्र में ओवरलोडिंग वाहनों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. ताजा मामला लक्सर क्षेत्र के सोलानी पुल के पास का है. जहां एक बार फिर से ओवरलोड खनन सामग्री से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में पलट गई. ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दब जाने से ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
पढे़ं- पान की दुकान से 50 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक बने गामा, संपत्ति विवाद पर दून मेयर ने दी सफाई
बताया जा रहा है कि मंगलौर निवासी ट्रैक्टर चालक बॉबी अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली में भोगपुर से खनन सामग्री भरकर अपने गांव थितौला की ओर जा रहा था. जैसे ही ट्रैक्टर सोलानी पुल के पास पहुंची तो इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई. जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए. जिसमें चालक की ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे की सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने लढौरा पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के शव को बाहर निकाला. जिसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घटना की जानकारी परिजनों को भी दे दी गई है. घटना के बाद से ही ट्रैक्टर चालक बॉबी के घर में कोहराम मचा हुआ है.