लक्सर: दहेज उत्पीड़न के मामले में वांछित आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी विदेश भागने की फिराक में था. पुलिस के अलर्ट रहने से वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया.
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र की लक्सर निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी शादी पथरी थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव निवासी के साथ हुई थी. शादी में उसके परिजनों ने अपनी हैसियत से अधिक दहेज दिया था. लेकिन इससे उसकी ससुराल पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं थे. शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करते चले आ रहे थे. महिला की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति तथा ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
पढ़ें-राफ्टिंग के दौरान बीच गंगा में चले चप्पू, राफ्ट से गंगा में कूदा व्यक्ति, वीडियो वायरल
पुलिस मामले की जांच कर रही थी. इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली थी मामले में आरोपी विवाहिता का पति सऊदी अरब (विदेश) जा रहा है. जिस पर पुलिस ने न्यायालय से आरोपी का गिरफ्तारी वारंट लेकर उसे गिरफ्तार कर लिया. कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी सऊदी अरब भागने की फिराक में था. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि आरोपी मामले की जांच में सहयोग नहीं कर रहा था. जिसके बाद विदेश भागने की फिराक में था. पुलिस के अलर्ट रहने से वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया.
पढ़ें-हर की पैड़ी पर युवती से हुई बदतमीजी का विरोध करने पर युवक की पिटाई, VIDEO हुआ वायरल