ETV Bharat / state

हरिद्वार कुंभ में बने चौराहे फांक रहे धूल, DM ने 15 दिन में सौंदर्यीकरण कराने के दिए आदेश - कुंभ में बने चौराहों का लिया जा रहा जायजा

हरिद्वार कुंभ के दौरान कई चौराहों का सौंदर्यीकरण काफी पैसे लगवाकर कराया गया था. लेकिन अब उनके फाउंटेन बंद हो गये हैं. इसी के चलते जिलाधिकारी विनय पांडे ने चौराहों का जायजा लिया. और उनके सौंदर्यीकरण करने के आदेश दिये.

चौराहों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
चौराहों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 6:34 PM IST

हरिद्वार: जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे हरिद्वार के सौंदर्यीकरण को लेकर लगातार प्रयासरत हैं जहां उनके द्वारा पिछले दिनों में कई बार तो खाली पड़ी जगह पर भी सौंदर्यीकरण का कार्य करावाया गया. इसी क्रम में आज जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे हरिद्वार के तुलसी चौक पर पहुंचे जहां कुंभ के दौरान हुए सौंदर्यीकरण के बाद बंद पड़े चौराहे के फव्वारों को जल्द शुरू कर चौराहे पर यात्रियों के लिए बेंच लगाए जाने के आदेश दिए.

चौराहों के सौंदर्यीकरण का आदेश: मंगलवार को हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे हरिद्वार के तुलसी चौक पहुँचे जहाँ उन्होंने चौक का निरक्षण करने के बाद कहा कि यह बेहद आश्चर्यजनक है कि काफी पैसा लगा कर कुम्भ में इस चौराहे का सौन्दर्यीकरण कराया गया. लेकिन कुम्भ समाप्ति के बाद से चौराहे के फाउंटेन काम नहीं कर रहे हैं जिसको जल्द शुरू कराने के मेरे द्वारा आदेश दे दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि चूंकी यह जगह ऐसी है जहाँ शाम को स्थानीय लोग सैर पर आते है इसलिए अधिकारियों को यह भी आदेश दिये गए हैं कि चौराहे ओर वरिष्ठ नागरिकों के लिए यात्री शेड भी बनाये जाए. उन्होंने बताया कि हरिद्वार के ही चंद्राचार्य चौक से भगत सिंह चौक तक सड़क के दोनों ओर नालों को पाटते हुए सौंदर्यीकरण करने के आदेश दिए थे. जिसका काम भी आने वाले 15 दिनों के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा.

कुंभ में बने चौराहों का लिया जा रहा जायजा: वहीं जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कहा कि जितने भी चौराहे कुंभ के दौरान बनाए गए हैं उनका जायजा भी लिया जा रहा है. और उनमें जो भी कमी है उन्हें 15 दिन के भीतर सही करने और चौराहों पर लगे फाउंटेन व लाइटिंग को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. आपको बता दें कि हरिद्वार में कुंभ के दौरान 15 चौराहों के सौंदर्यकरण का कार्य कराया गया था जिसमें हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने लगभग 6 करोड़ रूपयों का का खर्च किया था. जिसके बाद हरिद्वार के 15 चौराहो का सौंदर्यीकरण हुआ. जिसमें कई चौराहे नए बनाए गए. जिसके बाद कई चौराहों पर पानी जमा होने और फाउंटेन न चलने की समस्या सामने आ रही थी.
यह भी पढ़ें: केदारनाथ में भक्त महसूस करेंगे 'स्वर्ण मंदिर' सा अनुभव, गर्भगृह पर लगी है 550 सोने की परतें

इन चौराहों का हुआ था सौंदर्यीकरण: शंकराचार्य चौक, देशरक्षक तिराहा, आर्यनगर चौक, आंबेडकर चौक, शिवमूर्ति चौक, भीमगोड़ा, शंकर आश्रम तिराहा, रविदास चौक, होली चौक, चौक बाजार, चंद्रचार्य चौक, मलवीय चौक, ललतारौ चौक, बिल्वकेश्वर तिराहा, पंजाबी धर्मशाला चौक और तिराहा थाना कनखल इन चौराहों का किया गया था सौंदर्यीकरण.

हरिद्वार: जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे हरिद्वार के सौंदर्यीकरण को लेकर लगातार प्रयासरत हैं जहां उनके द्वारा पिछले दिनों में कई बार तो खाली पड़ी जगह पर भी सौंदर्यीकरण का कार्य करावाया गया. इसी क्रम में आज जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे हरिद्वार के तुलसी चौक पर पहुंचे जहां कुंभ के दौरान हुए सौंदर्यीकरण के बाद बंद पड़े चौराहे के फव्वारों को जल्द शुरू कर चौराहे पर यात्रियों के लिए बेंच लगाए जाने के आदेश दिए.

चौराहों के सौंदर्यीकरण का आदेश: मंगलवार को हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे हरिद्वार के तुलसी चौक पहुँचे जहाँ उन्होंने चौक का निरक्षण करने के बाद कहा कि यह बेहद आश्चर्यजनक है कि काफी पैसा लगा कर कुम्भ में इस चौराहे का सौन्दर्यीकरण कराया गया. लेकिन कुम्भ समाप्ति के बाद से चौराहे के फाउंटेन काम नहीं कर रहे हैं जिसको जल्द शुरू कराने के मेरे द्वारा आदेश दे दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि चूंकी यह जगह ऐसी है जहाँ शाम को स्थानीय लोग सैर पर आते है इसलिए अधिकारियों को यह भी आदेश दिये गए हैं कि चौराहे ओर वरिष्ठ नागरिकों के लिए यात्री शेड भी बनाये जाए. उन्होंने बताया कि हरिद्वार के ही चंद्राचार्य चौक से भगत सिंह चौक तक सड़क के दोनों ओर नालों को पाटते हुए सौंदर्यीकरण करने के आदेश दिए थे. जिसका काम भी आने वाले 15 दिनों के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा.

कुंभ में बने चौराहों का लिया जा रहा जायजा: वहीं जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कहा कि जितने भी चौराहे कुंभ के दौरान बनाए गए हैं उनका जायजा भी लिया जा रहा है. और उनमें जो भी कमी है उन्हें 15 दिन के भीतर सही करने और चौराहों पर लगे फाउंटेन व लाइटिंग को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. आपको बता दें कि हरिद्वार में कुंभ के दौरान 15 चौराहों के सौंदर्यकरण का कार्य कराया गया था जिसमें हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने लगभग 6 करोड़ रूपयों का का खर्च किया था. जिसके बाद हरिद्वार के 15 चौराहो का सौंदर्यीकरण हुआ. जिसमें कई चौराहे नए बनाए गए. जिसके बाद कई चौराहों पर पानी जमा होने और फाउंटेन न चलने की समस्या सामने आ रही थी.
यह भी पढ़ें: केदारनाथ में भक्त महसूस करेंगे 'स्वर्ण मंदिर' सा अनुभव, गर्भगृह पर लगी है 550 सोने की परतें

इन चौराहों का हुआ था सौंदर्यीकरण: शंकराचार्य चौक, देशरक्षक तिराहा, आर्यनगर चौक, आंबेडकर चौक, शिवमूर्ति चौक, भीमगोड़ा, शंकर आश्रम तिराहा, रविदास चौक, होली चौक, चौक बाजार, चंद्रचार्य चौक, मलवीय चौक, ललतारौ चौक, बिल्वकेश्वर तिराहा, पंजाबी धर्मशाला चौक और तिराहा थाना कनखल इन चौराहों का किया गया था सौंदर्यीकरण.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.