रुड़की: नगर में जिला सहकारी बैंक लिमिटेड की 79वीं वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में राज्य सहकारी बैंक के निदेशक दान सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस मौके पर किसानों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया.
बता दें कि रुड़की में जिला सहकारी बैंक लिमिटेड की 79वीं वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में जिला कॉपरेटिव बैंक के कई बड़े अधिकारियों ने किसानों को कई विकास योजनाओं से अवगत कराया.
इस मौके पर जिला कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन सुशील चौधरी ने कहा कि, प्रदेश सरकार के द्वारा वर्तमान में किसानों के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बहुत सी योजनाएं संचालित की जा रही है. जिसमें किसानों को एक लाख रुपये तक का ऋण बिना किसी ब्याज के दिया जा रहा है.