ETV Bharat / state

हरिद्वार में जोरों पर कांवड़ मेले की तैयारियां, जिला प्रशासन और पुलिस ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा - Preparations for Kanwar in Haridwar

हरिद्वार में कांवड़ मेले की शुरुआत होने वाली है. अभी से ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मेले की व्यवस्थाओं में जुट गया है. आज हरिद्वार डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी अजय सिंह ने कांवड़ यात्रा से संबधित व्यवस्थाओं और मार्गों का निरीक्षण किया.

Kanwar Mela in Haridwar
हरिद्वार में जोरों पर कांवड़ मेले की तैयारियां
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 5:26 PM IST

Updated : Jun 2, 2023, 8:12 PM IST

हरिद्वार: कांवड़ मेले को एक महीना शेष बचा है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन अभी से कांवड़ मेले की तैयारियों में जुट गया है. आज हरिद्वार जिलाधिकारी और एसएसपी ने कांवड़ पटरी का निरीक्षण किया. इस दौरान पीडब्ल्यूडी ,नगर निगम सहित कई विभागों के आलाधिकारी भी मौजूद रहे. पिछले वर्षों से बेहतर सुविधाए श्रद्धालुओं को देने के लिए जिला प्रशासन ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया सभी विभागों को व्यवस्थाओं के संदर्भ में निर्देश दे दिए गए हैं. जल्द ही कांवड़ यात्रा को लेकर विभिन्न विभागों में टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. पुलिस प्रशासन ने भी कांवड़ यात्रा के दौरान भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए कमर कस ली है.

हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया इस बार कांवड़ मेला पहले की अपेक्षा जल्दी पड़ रहा है. ये प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है. पहले की अपेक्षा इस बार कांवड़ियों के और भी ज्यादा आने की उम्मीद की जा रही है. जिसके लिए प्रशासन पूरी तैयारी करने में जुटा हुआ है. सभी विभागों को समय से सभी कार्य पूरा करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं. आज कांवड़ पटरी का निरीक्षण किया गया है. कांवड़ पटरी निरीक्षण में स्ट्रीट लाइट और कांवड़ियों के जल पीने की व्यवस्था के साथ-साथ उचित दूरी पर मेडिकल कैंप भी लगाए जाएंगे. जिससे हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत नहीं होगी.

पढ़ें- हरिद्वार: कांवड़ यात्रा में दिखी अयोध्या के 'राम मंदिर' की झलक, कांवड़ियों पर हुई पुष्प वर्षा

हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया इस बार कांवड़ मेले में सबसे बड़ी चुनौती ट्रैफिक व्यवस्था है. इस बार पहले की अपेक्षा अधिक कांवड़िये हरिद्वार पहुंचेंगे. डाक कांवड़ को ज्यादा पसंद किया जाता है. डाक कांवड़ सड़क पर काफी जगह घेर के चलती है. ये हरिद्वार पुलिस के लिए एक चुनौतीपूर्ण स्थिति पैदा करती है.

हरिद्वार: कांवड़ मेले को एक महीना शेष बचा है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन अभी से कांवड़ मेले की तैयारियों में जुट गया है. आज हरिद्वार जिलाधिकारी और एसएसपी ने कांवड़ पटरी का निरीक्षण किया. इस दौरान पीडब्ल्यूडी ,नगर निगम सहित कई विभागों के आलाधिकारी भी मौजूद रहे. पिछले वर्षों से बेहतर सुविधाए श्रद्धालुओं को देने के लिए जिला प्रशासन ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया सभी विभागों को व्यवस्थाओं के संदर्भ में निर्देश दे दिए गए हैं. जल्द ही कांवड़ यात्रा को लेकर विभिन्न विभागों में टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. पुलिस प्रशासन ने भी कांवड़ यात्रा के दौरान भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए कमर कस ली है.

हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया इस बार कांवड़ मेला पहले की अपेक्षा जल्दी पड़ रहा है. ये प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है. पहले की अपेक्षा इस बार कांवड़ियों के और भी ज्यादा आने की उम्मीद की जा रही है. जिसके लिए प्रशासन पूरी तैयारी करने में जुटा हुआ है. सभी विभागों को समय से सभी कार्य पूरा करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं. आज कांवड़ पटरी का निरीक्षण किया गया है. कांवड़ पटरी निरीक्षण में स्ट्रीट लाइट और कांवड़ियों के जल पीने की व्यवस्था के साथ-साथ उचित दूरी पर मेडिकल कैंप भी लगाए जाएंगे. जिससे हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत नहीं होगी.

पढ़ें- हरिद्वार: कांवड़ यात्रा में दिखी अयोध्या के 'राम मंदिर' की झलक, कांवड़ियों पर हुई पुष्प वर्षा

हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया इस बार कांवड़ मेले में सबसे बड़ी चुनौती ट्रैफिक व्यवस्था है. इस बार पहले की अपेक्षा अधिक कांवड़िये हरिद्वार पहुंचेंगे. डाक कांवड़ को ज्यादा पसंद किया जाता है. डाक कांवड़ सड़क पर काफी जगह घेर के चलती है. ये हरिद्वार पुलिस के लिए एक चुनौतीपूर्ण स्थिति पैदा करती है.

Last Updated : Jun 2, 2023, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.