हरिद्वार: अगर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की कवायद सिरे से चढ़ी तो अगले कुछ समय में हरकी पैड़ी का नजारा बदला हुआ नजर आएगा. गढ़वाल मंडल आयुक्त सुशील कुमार की अध्यक्षता में हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की 75वीं बोर्ड बैठक हुई. इसमें तय किया गया कि तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों को आकर्षित करने एवं उनकी सुविधा के दृष्टिगत हरकी पैड़ी कॉरिडोर विकसित किया जाएगा. कॉरिडोर का एरिया सीसीआर, अपर रोड और भीमगोड़ा मार्ग होगा. मंडलायुक्त ने हरकी पैड़ी कॉरिडोर की डीपीआर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.
एचआरडीए सचिव उत्तम सिंह चौहान ने मंडलायुक्त के समक्ष 74वीं बोर्ड बैठक की कार्यवाही और प्राधिकरण की भावी योजनाएं प्रस्तुत की. हरकी पैड़ी और उसके आसपास के स्वरूप को खूबसूरत बनाने के लिए बैठक में विशेष रूप से कॉरिडोर पर विशेष चर्चा की गई. इसके लिए अब प्रस्ताव आमंत्रित किए जाएंगे, जिसके आधार पर आगे के कार्य किए जाएंगे.
पढ़ें- हरिद्वार के गंगा घाटों को अब ले सकते हैं गोद, पूरी करनी होगी ये शर्त, ऐसे करें अप्लाई
मंडलायुक्त ने शहीद पार्क के सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव को अनुमोदित किया. मंडलायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत इंद्रलोक आवासीय योजना भाग-2 में दुर्बल आय वर्ग के लिए बनाए जाने वाले 528 भवनों के निर्माण की प्रगति पूछी. अधिकारियों ने बताया कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 2023 तक कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा. 8 दिसंबर तक 891 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं. नियमानुसार जल्द आवंटित प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
कमिश्नर ने मोहल्ला कड़च्छ से लेकर गुरुद्वारा रोड ज्वालापुर तक नाले का सुदृढ़ीरकण कार्य पर अधिकारियों ने जानकारी ली. कहा कि वित्तीय नियमों का ध्यान रखते हुए अग्रिम कार्रवाई की जाए. स्वीकृत तलपट मानचित्र के अनुसार योजना के निर्माण एवं विकास के लिए डीपीआर तैयार करने की कार्यवाही गतिमान है.
पढे़ं- हरिद्वार में यूपी सिंचाई विभाग ने रोका गंगा का प्रवाह, अस्थि विसर्जन में भी हो रही परेशानी
इन प्रस्तावों पर भी हुई चर्चा: बैठक में प्राधिकरण की लैंडबैंक के लिए भूमि क्रय करने पर चर्चा हुई. अधिकारियों ने बताया कि प्राधिकरण स्तर से अधिशासी अभियंता की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है. वहीं, प्राधिकरण की संपत्तियों पर म्यूटेशन शुल्क लगाने, हरिद्वार में फिलिंग स्टेशन के लिए मानचित्र स्वीकृत करने, सुमन नगर सहित कृषि भू-उपयोग में निर्मित अनधिकृत कालोनियों के भू-उपयोग परिवर्तन पर विस्तृत चर्चा हुई. मंडलायुक्त ने क्रियान्वयन के निर्देश दिए.